सब्सक्राइब करें

Ranbir Alia Wedding: जोर-शोर से चल रहीं रणबीर-आलिया की शादी की तैयारियां, वेडिंग प्लानर से लेकर केटरर तक सब बुक

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Fri, 08 Apr 2022 09:05 AM IST
सार

बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी की खबरों के लेकर लगातार चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल इसी महीने की 15 तारीख को सात फेरे लेने वाला हैं।

विज्ञापन
Ranbir kapoor Alia bhatt is all set for their wedding day from wedding planner to caterer all are booked reception will be on 19 april
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी की खबरों के लेकर लगातार चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल इसी महीने की 15 तारीख को सात फेरे लेने वाला है। इसी बीच अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के एक गाने की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके साथ ही अब एक्ट्रेस अपनी शादी की तैयारियों में जुट गई हैं। शूटिंग पूरी करने के साथ अब एक्ट्रेस अपने खास दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

Trending Videos
Ranbir kapoor Alia bhatt is all set for their wedding day from wedding planner to caterer all are booked reception will be on 19 april
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट - फोटो : सोशल मीडिया

इस बारे में करण जौहर की फिल्म के सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया कि अभिनेत्री इन दिनों शूटिंग और अपनी शादी की तैयारियों में तालमेल बनाने की कोशिश कर रही हैं। बीते मंगलवार और बुधवार को एक्ट्रेस ने शूटिंग के बीच में से कुछ देर के लिए अपनी शादी के जोड़े के ट्रायल के लिए समय निकाला था। इसके साथ ही फिल्म मेकर करण जौहर ने भी आलिया के लिए फिल्म की शूटिंग की डेट्स इस तरह तय कीं थी कि वह जल्द ही अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर लें। जबकि अभिनेता रणवीर सिंह अगले हफ्ते तक शूटिंग जारी रखेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Ranbir kapoor Alia bhatt is all set for their wedding day from wedding planner to caterer all are booked reception will be on 19 april
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर- आलिया की शादी का समारोह पांच दिनों का होगा। जानकारी के मुताबिक यह कपल 15 अप्रैल को सात फेरे लेगा। शादी समारोह एक निजी कार्यक्रम में चैंबूर हाउस में आयोजित किया जाएगा। शादी समारोह के लिए वेडिंग प्लानर्स भी बुक कर लिए गए हैं। इसके अलावा चैंबूर हाउस की सिक्योरिटी के लिए बॉडीगार्ड्स भी हायर किए जा चुके हैं, ताकि इस खास दिन की कोई भी तस्वीर बाहर लीक ना हो सके।

Ranbir kapoor Alia bhatt is all set for their wedding day from wedding planner to caterer all are booked reception will be on 19 april
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर - फोटो : सोशल मीडिया

शादी के लिए बुक किए गए केटरर्स से लेकर बॉडीगार्ड की टीम के सदस्यों तक सभी को एनडीए साइन करने को भी कहा गया है। इसके अलावा निजी शादी समारोह के बाद 19 अप्रैल को रणबीर- आलिया का रिसेप्शन सांताक्रूज के ग्रैंड हयात होटल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंडस्ट्री के उनके दोस्त शामिल होंगे। खबरों की मानें तो अपने इस खास दिन पर अभिनेत्री मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ड्रेस पहनने वाली हैं।

विज्ञापन
Ranbir kapoor Alia bhatt is all set for their wedding day from wedding planner to caterer all are booked reception will be on 19 april
रणबीर कपूर- आलिया भट्ट - फोटो : सोशल मीडिया

वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया और रणबीर शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे। इन दिनों आलिया और रणबीर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। ऐसे में शादी के बाद दोनों तुरंत अपने काम पर लौट जाएंगे। इस कपल के शादी के फंक्शन 13 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। दावा है कि दोनों पूरे पंजाबी रीति-रिवाज के अनुसार शादी के बंधन में बंधेंगे। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed