{"_id":"678648c62a1db15817029c81","slug":"ameesha-patel-received-love-letters-written-in-blood-post-kaho-naa-pyaar-hai-says-it-was-crazy-2025-01-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ameesha Patel: 'कहो ना प्यार है' की रिलीज के बाद अमीषा पटेल को मिले खून से लिखे खत? बोलीं- काफी डरावना था...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ameesha Patel: 'कहो ना प्यार है' की रिलीज के बाद अमीषा पटेल को मिले खून से लिखे खत? बोलीं- काफी डरावना था...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 14 Jan 2025 04:54 PM IST
सार
Ameesha Patel- Kaho Naa Pyaar Hai: अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' की रिलीज के बाद की जबरदस्त चर्चा बटोरी। फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें खून से लिखे खत मिलने लगे थे।
विज्ञापन
अमीषा पटेल
- फोटो : इंस्टाग्राम@ameeshapatel9
अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन ने 25 साल पहले फिल्म 'कहो ना...प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर अमीषा पटेल ने बताया कि फिल्म की बड़ी सफलता के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदल गई।
Trending Videos
अमीषा पटेल
- फोटो : इंस्टाग्राम@ameeshapatel9
14 जनवरी 2000 में जह फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज हुई थी, तो उसके बाद अमीषा और ऋतिक दोनों ही रातों-रात मशहूर हो गए थे। एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने बताया कि उन्हें कहो ना प्यार है कि सफलता के बाद उन्हें खून से लिखे खत मिलते थे और यह जितना 'प्यार' करने वाला था, उतना ही 'डरावना' भी था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमीषा पटेल
- फोटो : इंस्टाग्राम@ameeshapatel9
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमीषा पटेल ने याद किया और बताया कि उनके कुछ प्रशंसक उन्हें मेल भी करते थे, जिनमें उनकी तस्वीरें माला पहने, सिंदूर लगाए और 'तुम मेरी हो' लिखे हुए होते थे। तो वहीं कुछ मुझे नफरत भरे पत्र भी मिलते थे,तुम मेरी हो, सोनिया। खून से लिखे खत भी होते थे। यह काफी डरावना था।''
यह भी पढ़ें:
Rupali Ganguly: रूपाली गांगुली ने कास्टिंग काउच के बारे में बताया सच, बोलीं- मैं इंडस्ट्री में असफल...
यह भी पढ़ें:
Rupali Ganguly: रूपाली गांगुली ने कास्टिंग काउच के बारे में बताया सच, बोलीं- मैं इंडस्ट्री में असफल...
अमीषा पटेल
- फोटो : इंस्टाग्राम@ameeshapatel9
अमीषा ने यब बताया कि प्रशंसक उनके लिए अपना प्यार दिखाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। लोग उनका पीछा करते, उनके घर का पता ढूंढते और उनकी एक झलक पाने के लिए इंतजार करते। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा, "चौकीदार और सुरक्षा गार्ड उन्हें दूर धकेलते, उनसे झूठ बोलते कि यह मेरा घर नहीं है। उनका मेरे घर पर आना और ये हाथ से लिखे खत, जिनमें से कुछ खून से लिखे थे। वह पागलपन का एक अलग स्तर का था।"
यह भी पढ़ें:
Rupali Ganguly: रूपाली गांगुली ने कास्टिंग काउच के बारे में बताया सच, बोलीं- मैं इंडस्ट्री में असफल...
यह भी पढ़ें:
Rupali Ganguly: रूपाली गांगुली ने कास्टिंग काउच के बारे में बताया सच, बोलीं- मैं इंडस्ट्री में असफल...
विज्ञापन
अमीषा पटेल
- फोटो : इंस्टाग्राम@ameeshapatel9
इस बीच, कल रात अमीषा पटेल ने कहो ना…प्यार है की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया, क्योंकि यह सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई थी। कहो ना...प्यार है में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के अलावा अनुपम खेर, दलीप ताहिल, मोहनीश बहल, आशीष विद्यार्थी, सतीश शाह, फरीदा जलाल, तनाज ईरानी और अन्य भी थे। इसे राकेश रोशन ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया था। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई।
यह भी पढ़ें:
Ajith Kumar: दुबई 24H की जीत के बाद अजित कुमार ने फैंस का किया धन्यवाद, बोले- मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित...
यह भी पढ़ें:
Ajith Kumar: दुबई 24H की जीत के बाद अजित कुमार ने फैंस का किया धन्यवाद, बोले- मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित...