दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। वह अक्सर अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस का आत्मविश्वास भी बढ़ाते रहते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने एक बार फिर से किया है।
अमिताभ बच्चन ने फैंस को सिखाया जिंदगी का बड़ा सबक, सोशल मीडिया के जरिए कही ये बात
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले फिल्मी सितारों में से एक हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह ब्लैक सूट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में अमिताभ बच्चन काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अमिताभ बच्चन ने बेहद खास पोस्ट लिखा है जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
अमिताभ बच्चन ने अपनी तस्वीर के पोस्ट में लिखा, 'आप अपने शरीर को जितना आराम दोगे उतना ज्यादा वह मांगेगा, और जितना उससे काम लोगे उतना ज्यादा वह करेगा !!' सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट की काफी चर्चा हो रही है। साथ ही उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बिग बी के कई फैंस भी उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
आपको बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की वजह से विवादों में हैं। महाराष्ट्र के भाजपा विधायक अभिमन्यु पवार ने अमिताभ बच्चन और केबीसी के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पवार ने आरोप लगाया है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक शो के दौरान मनुस्मृति व डॉ. बीआर आंबेडकर को लेकर पूछे गए सवाल ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
भाजपा विधायक पवार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और लिखा कि शो में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाया गया और हिंदुओं के बीच कलह पैदा करने की कोशिश की गई है। पवार ने अपने ट्वीट में पुलिस को की गई शिकायत की दो कॉपियों को भी संलग्न किया है। पवार ने महाराष्ट्र की लातुर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अमिताभ बच्चन और सोनी एंटरटेनमेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
पढ़ें: खूबसूरती में सुहाना से कम नहीं गौरी खान की भतीजी, देखें आलिया छिब्बा की खूबसूरत तस्वीरें