बॉलीवुड सितारों का फैशन, ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल उनके फैंस को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है। अपने चहेते अभिनेता और अभिनेत्री का फैशन स्टाइल कॉपी करने में फैंस पीछे नहीं रहते। मगर, कुछ कमी नजर आए तो उसे बताने का मौका भी नहीं छोड़ते हैं। फिल्म अभिनेत्रियां तो अक्सर इस बात को लेकर ट्रोल होती हैं। फैशन और स्टाइल के साथ किया गया उनका प्रयोग अगर लोगों को पसंद नहीं आता तो वह ट्रोल करने में पीछे नहीं रहते। वैसे, इस चीज के लिए सिर्फ हीरोइन ही नहीं, कई अभिनेताओं को भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। अभिनेता रणवीर सिंह के फैशन और कपड़ों के चुनाव को लेकर तो अक्सर यूजर्स उन्हें निशाने पर लेते हैं। उनके अलावा और भी कई स्टार्स हैं, जो अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हुए हैं। आइए जानते हैं...
Stars Trolled For Fashion: अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हो चुके हैं ये हीरो, बड़े स्टार्स हैं लिस्ट में शामिल
अमिताभ बच्चन
हाल ही में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सेट से इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा की थी। इसमें उन्होंने जो ड्रेस पहनी उसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए। कुछ ने तो अमिताभ बच्चन की तुलना रणवीर सिंह से करनी शुरू कर दी। दरअसल, अमिताभ बच्चन की ड्रेस थोड़ी अजीबो-गरीब थी, जैसा कि वह आमतौर पर नहीं पहनते हैं। इसलिए फैंस को इस बात की हैरानी हुई। कुछ लोगों ने मजाकिया कमेंट किए, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा था, 'लगता है आप पर उम्र का असर होने लगा है।'
करण जौहर
फिल्मकार करण जौहर का ड्रेसिंग सेंस खराब नहीं कहा जा सकता। फैशन और स्टाइल के मामले में वह एक्टर्स को भी मात देते हैं। मगर एक बार वह अपने लुक को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। दरअसल, एक बार करण जौहर मनीष मल्होत्रा के जन्मदिन पर न्यूजपेपर प्रिंट वाली टीशर्ट पहनकर पहुंचे। इस बात पर यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई।
टाइगर श्रॉफ
अभिनेता टाइगर श्रॉफ अक्सर अपने लुक को लेकर बेपरवाह नजर आते हैं। मगर, एक बार नेटिजन्स ने उन्हें भी निशाने पर ले लिया। मौका था टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के जन्मदिन का। डिनर के लिए टाइगर जो कपड़े पहनकर गए, वह फैंस को पसंद नहीं आए। यूजर्स ने अभिनेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा, 'इतना पैसा होने के बावजूद ऐसे मौके पर भी वह बनियान पहनकर क्यों जा रहे हैं?'
अपारशक्ति खुराना
फैशन के मामले में अपारशक्ति खुराना भी खूब प्रयोग करते हैं। मगर एक बार जब उन्होंने ब्लेजर के साथ स्कर्ट ट्राई की तो फैंस ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स ने कहा कि वह महिलाओं के कपड़े आखिर क्यों पहन रहे हैं!