{"_id":"65cf13e897f3a538e40cf902","slug":"arbaaz-khan-malaika-arora-son-arhaan-khan-is-friendly-with-paparazzi-actor-said-he-is-very-comfortable-to-pose-2024-02-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Arbaaz Khan: पैपराजी के सामने नहीं झिझकते मलाइका के लाडले अरहान, अरबाज ने कहा- 'वह पोज देने में बहुत सहज हैं'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Arbaaz Khan: पैपराजी के सामने नहीं झिझकते मलाइका के लाडले अरहान, अरबाज ने कहा- 'वह पोज देने में बहुत सहज हैं'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकांक्षा गुप्ता
Updated Fri, 16 Feb 2024 01:22 PM IST
सार
अरबाज खान ने हाल ही में एक बातचीत में अपने बेटे अरहान के पैपराजी से मिलने को लेकर मिलने को लेकर बात की है। अरबाज ने कहा, 'उन्होंने उसे पसंद करना शुरू कर दिया है। सौभाग्य से किसी तरह वह पोज देने में बहुत सहज हैं।'
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान को पैपराजी भी काफी पसंद करते हैं। दरअसल, अरहान को कई बार मुंबई में अपने घर के बाहर फोटोग्राफरों के साथ बातचीत करते हुए देखा जाता है। अरहान पैपराजी के सामने पोज देते में बिल्कुल नहीं झिझकते हैं। वहीं उनके पिता अरबाज खान हाल ही में शूरा खान के साथ अपनी शादी के मौके पर पर पैपराजी से बात करते हुए सहज गए थे।
Trending Videos
2 of 5
अरबाज खान
- फोटो : सोशल मीडिया
अरबाज खान ने हाल ही में एक बातचीत में अपने बेटे अरहान के पैपराजी से मिलने को लेकर मिलने को लेकर बात की है। अरबाज ने कहा, 'उन्होंने उसे पसंद करना शुरू कर दिया है। सौभाग्य से किसी तरह वह पोज देने में बहुत सहज हैं। मैं बहुत शर्मीला रहा रहूं और अब निश्चिंत हो गया हूं। शादी के बाद मैं सहज हो गया हूं। मुझे प्रेस के सामने सहज महसूस करने और खड़े होकर मुस्कुराने में कई साल लग गए।'
अरहान खान, अरबाज खान और शूरा खान
- फोटो : सोशल मीडिया
अब्बास-मस्तान की 1996 की फिल्म दरार से अभिनय की शुरुआत करने वाले अरबाज खान पैपराजी के साथ फ्रेंडली नहीं रहे। इस पर उन्होंने कहा, 'अगर मुझे स्पॉट किया गया, तो बहुत अच्छा और अगर नहीं किया गया, तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं थी। मैं उन्हें उनकी छोटी-छोटी बाइट्स दूंगा।'
अरहान खान बॉलीवुड में अपने डेब्यू से पहले पैपराजी के साथ दोस्ताना व्यवहार रखते हैं। इस पर अरबाज ने कहा, 'उन्होंने इसे बहुत आरामदायक बना दिया है। उन्होंने महसूस किया है कि इस युग में, यह कुछ ऐसा है जो अपरिहार्य है। आप जितनी आसानी से इसे स्वीकार कर लेंगे, उतनी ही आसानी से आप इसे अपने जीवन में लाएंगे। साथ ही इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे।'
विज्ञापन
5 of 5
अरहान खान, मलाइका अरोड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
मलाइका के बेटे अरहान ने तब ध्यान खींचा जब वह मुंबई में घूम-घूमकर पैपराजी की तस्वीरें क्लिक करने लगे। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ भी उनकी तस्वीरें खींची गईं। कई पैपराजी के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी लगातार तस्वीरों के चलते उनके बॉलीवुड डेब्यू के बारे में अटकलें लगने लगीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।