सब्सक्राइब करें

Aryan Khan Drugs Case: आर्यन व दूसरे आरोपियों की बैंक डीटेल और व्हाट्सएप चैट खंगाल रही एनसीबी, इकट्ठा कर रही पुख्ता सबूत

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sun, 24 Oct 2021 10:06 AM IST
विज्ञापन
Aryan khan drugs case ncb extracting deleted whatsapp messages checking bank details
आर्यन खान - फोटो : सोशल मीडिया

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में जेल में बंद आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पीटीआई के अनुसार एनसीबी के अधिकारी शाहरुख के बेटे आर्यन की बैंक डीटेल की जांच कर रहे हैं। सिर्फ आर्यन ही नहीं इस मामले में सभी आरोपियों के बैंक ट्रांसेक्शन की जांच की जा रही है ताकि एजेंसी ये पता लगा सके कि ड्रग्स की खरीद के लिए भारी मात्रा में पैसों का लेनदेन हुआ है या नहीं। आर्यन खान की जमानत याचिका सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी थी और अब उसकी जमानत याचिका पर 26 अक्तूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।



एनसीबी खंगाल रही व्हाट्सएप चैट और बैंक डीटेल

वहीं केंद्रीय एजेंसी इस जमानत याचिका का विरोध कर रही है साथ ही आर्यन और दूसरे आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठा करने में लगी हुई है। एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि, 'टीम पहले ही कुछ ऐसे आरोपियों के लेन देन के रिकॉर्ड को इकट्ठा कर चुकी है जिनसे व्यावसायिक या बड़ी मात्रा में ड्रग्स( जिसमें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत कठोर सजा मिल सकती है) जब्त किया गया था'।

Trending Videos
Aryan khan drugs case ncb extracting deleted whatsapp messages checking bank details
आर्यन खान - फोटो : सोशल मीडिया

अधिकारियों ने बताया की जांच दल आरोपियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से हटा दिए गए व्हाट्सएप चैट को निकाल रहा है और इस बात की जांच कर रहा है कि क्या ड्रग्स के लेनदेन के लिए आरोपियों ने किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया था?

विज्ञापन
विज्ञापन
Aryan khan drugs case ncb extracting deleted whatsapp messages checking bank details
आर्यन खान - फोटो : अमर उजाला

आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट की भी जांच हो रही है और ये उसके खिलाफ मामले में प्रमुख सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। इतनी ही नहीं उसके चैट्स के आधार पर ही बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे से भी एनसीबी ने पूछताछ की थी। रिपोर्ट्स में कहा गया कि चैट में आर्यन ने अनन्या से गांजा लाने के जुगाड़ की मांग की थी। इस पर अनन्या ने कहा था कि वो इंतजाम कर लेंगी। एनसीबी का दावा है कि ये चैट 2018-19 की है।

Aryan khan drugs case ncb extracting deleted whatsapp messages checking bank details
आर्यन खान - फोटो : PTI

एजेंसी ने ये भी कहा कि ऐसा तीन बार हुआ है। वहीं जब इस चैट के बारे में अनन्या पांडे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो मजाक कर रही थीं और उन्हें नहीं पता था का वीड ड्रग्स होता है। एनसीबी ने दावा किया कि हालांकि 2 अक्तूबर को जब रेव पार्टी पर छापा मारा गया तो आर्यन खान के पास से ड्रग्स नहीं मिला था लेकिन ड्रग्स उसके लिए नया नहीं है। चैट्स के आधार पर ये बात भी सामने आई है कि वो सप्लाइर के संपर्क में था और उसने बड़ी मात्रा में ड्रग्स के बारे में बात की थी।

विज्ञापन
Aryan khan drugs case ncb extracting deleted whatsapp messages checking bank details
आर्यन खान - फोटो : सोशल मीडिया

आर्यन खान के वकीलों का कहना है कि उसके व्हाट्सएप चैट को गलत तरीके से लिया जा रहा है। उसके वकील इसी कोशिश में हैं कि जल्द से जल्द आर्यन को जेल से बाहर निकालें। आर्यन को गिरफ्तार करने के बाद पहले एनसीबी कस्टडी में रखा गया था और फिर आठ अक्तूबर को उसे ऑर्थर रोड जेल भेज दिया गया था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed