सब्सक्राइब करें

Tandav के मेकर्स को वकील ने भेजा लीगल नोटिस, लगा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप, ट्रेंड हुआ #BanTandavNow

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sat, 16 Jan 2021 02:28 PM IST
विज्ञापन
Ban Tandav Now is trending on twitter Say Makers Are Allegedly Mocking Hindu Gods
तांडव - फोटो : Prime Video

निर्देशक अली अब्बास जफर की नई वेब सीरीज 'तांडव' 15 जनवरी को रिलीज हुई है और रिलीज के साथ ही विवादों में फंसती चली जा रही है। रिलीज वाले दिन ही सीरीज के एक सीन को लेकर विवाद हुआ है जिसमें मेकर्स पर भगवान राम, नारद और शिव के अपमान का आरोप लगा है। इस मामले में विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील आशुतोष दुबे ने अली अब्बास जफर और अमेजन प्राइम वीडियो को लीगल नोटिस तक भेज दिया है।

Trending Videos
Ban Tandav Now is trending on twitter Say Makers Are Allegedly Mocking Hindu Gods
तांडव - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

बता दें कि इस पूरे मामले में अब राजनेता कपिल मिश्रा ने भी एंट्री ले ली है। उन्होंने सीरीज पर दलितों और हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाया है। बता दें कि कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर इस सीरीज पर गंभीर आरोप लगाए है। कपिल ने कहा कि, 'सीरीज का उद्देश्य देश में दंगा फैलाना है। सीरीज के जरिए दलितों में और हिंदू- मुस्लिमों के बीच हालात खराब करने की कोशिश की गई है। इतना ही नहीं इसमें पुलिस अधिकारियों का अपमान करने की भी कोशिश की गई है'।

विज्ञापन
विज्ञापन
Ban Tandav Now is trending on twitter Say Makers Are Allegedly Mocking Hindu Gods
कपिल मिश्रा - फोटो : Social Media

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, 'ये सीरीज देश विरोध, धर्म विरोधी, सांप्रदायिक बाते करने वाली, दलितों का अपमान करने वाली और हिंसा भड़काने वाली है'। इसके साथ ही कपिल मिश्रा ने अपील की है कि लोग केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को मेल लिखकर सीरीज की शिकायत करें। अब कपिल मिश्रा के ट्वीट के सामने आते ही ट्विटर पर #BanTandavNow  टॉप ट्रेंड कर रहा है। लोग प्रकाश जावड़ेकर को तांडव को बैन करने के लिए लगातार मेल भेज रहे हैं। 



 

Ban Tandav Now is trending on twitter Say Makers Are Allegedly Mocking Hindu Gods
तांडव - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

बता दें कि जिस सीन को लेकर बवाल मचा है, उसमें दिखाया गया है कि जवाहर लाल यूनीवर्सिटी जैसी दिखने वाली विवेकानंद यूनीवर्सिटी में वामपंथी छात्रों और दक्षिणपंथी छात्रों के गुटों की राजनीति शुरू हो रही है। दृश्य में नारद बना कलाकार दक्षिणपंथी नेता को श्रीराम से जोड़ते हुए उसके फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर बढ़ने की बात करता है तो जीशान का किरदार कहता हैं, 'क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?' यह दृश्य पूरा नहीं हो पाता है क्योंकि नाटक के दौरान पीसीआर में बैठे एक मुस्लिम छात्र नेता को इसी बीच पुलिस उठा ले जाती है और शिवा उसे बचाने के लिए थाने में छात्रों की पूरी फौज लेकर पहुंच जाता  है। इसी सीन को लेकर खास तौर पर सोशल मीडिया पर विरोध जताया जा रहा है।

विज्ञापन
Ban Tandav Now is trending on twitter Say Makers Are Allegedly Mocking Hindu Gods
अली अब्बास जफर - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

बता दें कि अली अब्बास जफर निर्देशित इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया, जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर, गौहर खान, कृतिका कामरा समेत कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। ये वेब सीरीज एक पॉलीटिकल ड्रामा है। इससे पहले अली अब्बास जफर 'टाइगर जिंदा है', 'सुल्तान' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed