वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के हर किरदार ने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है, जिसमें मुन्ना भैया के दोस्त ललित का किरदार निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा का नाम भी शामिल है। इस सीरीज में बेशक उनका साइड रोल था, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी और अब फैंस के इसी चहेते सितारे ने इस दुनिया के हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। ब्रह्मा मिश्रा का महज 36 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। अभिनेता के निधन की खबर ने हर किसी को गम में डाल दिया है।
बाथरूम में पड़ा मिली बॉडी
हालांकि, जब ब्रह्मा मिश्रा के दर्दनाक मौत की बात सामने आई, तो सबके रोंगटे खडे हो गए। जानकारी के मुताबिक, ब्रह्मा मिश्रा का निधन तीन दिन पहले ही हो गया था और उनकी बॉडी घर के बाथरूम में पड़ी हुई थी। इतना ही नहीं, उनकी बॉडी से बदबू तक आने लगी थी।
तीन दिन पहले हो चुकी थी मौत
दरअसल, ब्रह्मा को 29 नवंबर को सीने में दर्द की शिकायत थी जिस वजह से वह डॉक्टर के पास गए थे। इस दौरान डॉक्टर ने अभिनेता को गैस की दवा दे दी थी, जिसके बाद अभिनेता अपने घर आ गए थे। इसके बाद दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया। उनकी लाश तीन दिन तक मुंबई में अपने घर के बाथरूम में पड़ी रही। वहीं, अब मुंबई पुलिस उनकी बॉडी का पोस्टमार्टम करवा रही है, ताकी मौत की असल वजह सामने आ सके।
पड़ोसियों ने किया पुलिस को फोन
पुलिस के मुताबिक, ब्रह्मा मिश्रा बीते चार साल से इस घर में रह रहे हैं। उन्हें वर्सोवा इनलाखस सोसाइटी से अजीब बदबू की शिकायत वाला फोन आया था, जिसके बाद एक टीम अभिनेता के फ्लॉट तक पहुंची। घर अंदर से बंद था। इसी वजह से पहले चाबी बनाने वाले को बुलाया गया। इसके जब पुलिसकर्मी घर के अंदर गए, तो वहां पर बहुत तेज बदबू बाथरूम से आ रही थी। इस दौरान जब पुलिस ने अभिनेता की बॉडी को देखा, तो शव डिकम्पोजड हालत में था।
दिव्येंदु मिश्रा ने दी ब्रह्मा मिश्रा के निधन की जानकारी
बता दें कि, ‘मिर्जापुर’ में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिव्येंदु शर्मा ने ब्रह्मा मिश्रा के निधन की जानकारी दी है। दिव्येंतु शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सभी लोगों को इस दुखद समाचार के बारे में बताया है। दिव्येंदु शर्मा ने ब्रह्मा मिश्रा के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने दिल तोड़ देने वाली बात लिखी कि ब्रह्मा मिश्रा इस दुनिया में नहीं रहें।
ब्रह्मा मिश्रा का करियर
ब्रह्मा मिश्रा भोपाल से मुंबई अपना करियर बनाने आए थे। यहां आकर उन्होंने कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया। ब्रह्मा को फिल्म 'केसरी', 'हसीन दिलरुबा', 'मांझी', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में काम करते देखा गया था। हालांकि, उन्होंने अपने करियर में कई बार आर्थिक परेशानी का भी सामना किया है। उन दिनों अभिनेता का साथ उनके परिवार के लोगों ने दिया था।