बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से कर रहे थे। ऐसे में इस फिल्म को दर्शकों तरह से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। हालांकि फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही कई विवादों में घिर चुकी है। बॉलीवुड की पंगा गर्ल अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस फिल्म और फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री आलिया भट्ट पर लगातार निशाना साधते रही हैं। कंगना ने इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर सवाल करते हुए ना सिर्फ फिल्म को फ्लॉप करार दिया बल्कि आलिया भट्ट के खिलाफ भी काफी भला बुरा कहा। हालांकि आलिया भट्ट ऐसी पहली अभिनेत्री नहीं हैं, जिनके खिलाफ कंगना रणौत ने जहर उगला हो। कंगना पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने निशाने पर ले चुकी हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में-
Bollywood: आलिया भट्ट से पहले इन अभिनेत्रियों से पंगा ले चुकी हैं कंगना रणौत, एक को तो कह डाला था सॉफ्ट पोर्न स्टार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Fri, 25 Feb 2022 08:28 PM IST
सार
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से कर रहे थे।
विज्ञापन