बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज के 20 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर रही है। 410 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 261.1 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन को बात करें तो फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
{"_id":"63354d74418ff76b987aa35d","slug":"brahmastra-national-cinema-day-vs-festive-days-box-office-collection-alia-bhatt-ranbir-kapoor-karan-johar","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Brahmastra BO Collection: नहीं चला 100 रुपये के टिकट का जादू, तीन दिन में 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई ब्रह्मास्त्र","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Brahmastra BO Collection: नहीं चला 100 रुपये के टिकट का जादू, तीन दिन में 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई ब्रह्मास्त्र
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Thu, 29 Sep 2022 01:50 PM IST
विज्ञापन
ब्रह्मास्त्र
- फोटो : सोशल मीडिया
Trending Videos
ब्रह्मास्त्र
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत में फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मेकर्स ने तीसरे शुक्रवार यानी नेशनल सिनेमा डे पर फिल्म के टिकट को दरें कम कर दी थीं। जिसकी वजह से फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया और ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिव ने 10.79 करोड़ की कमाई कर डाली। नेशनल सिनेमा डे पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के बाद मेकर्स ने नवरात्र के चार दिन यानी 26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक टिकट के दाम 100 रुपये तक रखना का निर्णय लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रह्मास्त्र
- फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि, इस निर्णय का फिल्म की कमाई पर ज्यादा असर पड़ते नजर नहीं आ रहा। एक तरफ जहां, नेशनल सिनेमा डे के दिन फिल्म ने 10.79 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। वहीं, नवरात्र के चार दिन में भी फिल्म 10 करोड़ के आंकड़े को छूती हुई नजर नहीं आ रही है। हालांकि, तीसरे हफ्ते के हिसाब से देखा जाए तो फिल्म की कमाई ठीक ठाक है।
ब्रह्मास्त्र
- फोटो : सोशल मीडिया
26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
| डे | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |
| तीसरा सोमवार | 1.96 करोड़ |
| तीसरा मंगलवार | 1.88 करोड़ |
| तीसरा बुधवार | 1.89 करोड़ |
| तीसरा गुरुवार | 1.50 करोड़ (आज के अनुमानित आंकड़े) |
| कुल | 7. 23 करोड़ रुपये |