{"_id":"63354d3cfb9f0c08aa06e9db","slug":"koffee-with-karan-7-karan-johar-reveals-why-he-had-not-invited-taapsee-pannu-in-his-chat-show","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Koffee With Karan 7: तापसी पन्नू को चैट शो में नहीं बुलाने पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, बताई इसके पीछे की वजह","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Koffee With Karan 7: तापसी पन्नू को चैट शो में नहीं बुलाने पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, बताई इसके पीछे की वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Thu, 29 Sep 2022 01:17 PM IST
करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। शो में हर हफ्ते नए सितारे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बातचीत करते नजर आए थे। वहीं, इस सातवें सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर दानिश सैत, तन्मय भट्ट, निहारिका एनएम और कुशा कपिला ज्यूरी की भूमिका निभाते हुए नजर आए। चारों ने फिल्म निर्माता करण जौहर से कई सवाल पूछे, जिसमें तापसी पन्नू को शो पर नहीं बुलाने का कारण भी पूछा गया।
2 of 4
करण जौहर, तापसी पन्नू
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
कुशा कपिला ने करण जौहर से पूछा, 'पिछले दो वर्षों में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करने वाले कई एक्टर्स को अभी तक कॉफी विद करण में नहीं बुलाया गया है। इन्हीं में से एक हैं तापसी पन्नू। क्या शो में बुलाने के लिए कोई जांच प्रक्रिया है?' इस पर करण जौहर ने कहा, 'यह 12 एपिसोड का शो था, जिसमें आपको कॉम्बिनेशन चाहिए होता है। मैं तापसी से बस इतना ही कहना चाहता हूं कि हम एक कॉम्बिनेशन पर काम करेंगे और जब मैं उन्हें शो के लिए बुलाऊंगा और उन्होंने मुझे मना कर दिया, तो मुझे दुख होगा।
बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान जब तापसी पन्नू से 'कॉफी विद करण' में न बुलाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि उनकी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं थी कि उन्हें शो में आमंत्रित किया जा सके। तापसी ने कहा था कि मेरे पास एक उबाऊ जीवन है, आप मुझसे क्या पूछेंगे? कौन से लिंकअप, कौन से रिश्ते? मेरे जीवन के सभी रोमांचक हिस्से खुले हैं। लेकिन यह बात करने के लिए पर्याप्त रोमांचक नहीं है उस तरह के शो पर।
करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अगले साल आने वाली है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, हाल ही में उनकी फिल्म 'लाइगर' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे नजर आए थे। वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।