करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। शो में हर हफ्ते नए सितारे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बातचीत करते नजर आए थे। वहीं, इस सातवें सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर दानिश सैत, तन्मय भट्ट, निहारिका एनएम और कुशा कपिला ज्यूरी की भूमिका निभाते हुए नजर आए। चारों ने फिल्म निर्माता करण जौहर से कई सवाल पूछे, जिसमें तापसी पन्नू को शो पर नहीं बुलाने का कारण भी पूछा गया।
Koffee With Karan 7: तापसी पन्नू को चैट शो में नहीं बुलाने पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, बताई इसके पीछे की वजह
कुशा कपिला ने करण जौहर से पूछा, 'पिछले दो वर्षों में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करने वाले कई एक्टर्स को अभी तक कॉफी विद करण में नहीं बुलाया गया है। इन्हीं में से एक हैं तापसी पन्नू। क्या शो में बुलाने के लिए कोई जांच प्रक्रिया है?' इस पर करण जौहर ने कहा, 'यह 12 एपिसोड का शो था, जिसमें आपको कॉम्बिनेशन चाहिए होता है। मैं तापसी से बस इतना ही कहना चाहता हूं कि हम एक कॉम्बिनेशन पर काम करेंगे और जब मैं उन्हें शो के लिए बुलाऊंगा और उन्होंने मुझे मना कर दिया, तो मुझे दुख होगा।
Koffee With Karan 7: क्या रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं विजय देवरकोंडा? करण जौहर ने किया खुलासा
बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान जब तापसी पन्नू से 'कॉफी विद करण' में न बुलाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि उनकी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं थी कि उन्हें शो में आमंत्रित किया जा सके। तापसी ने कहा था कि मेरे पास एक उबाऊ जीवन है, आप मुझसे क्या पूछेंगे? कौन से लिंकअप, कौन से रिश्ते? मेरे जीवन के सभी रोमांचक हिस्से खुले हैं। लेकिन यह बात करने के लिए पर्याप्त रोमांचक नहीं है उस तरह के शो पर।
Koffee With Karan 7: क्या आलिया भट्ट के बच्चे को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे करण जौहर? निर्माता ने दिया ये जवाब
Brahmastra ‘Fake’ Collection: फर्जी आंकड़ों के आरोपों पर पहली प्रतिक्रिया, करण जौहर बोले, डिजिटल दौर में...