कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आए केआरके अपने ताजा ट्वीट की वजह से चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। दरअसल, गुरुवार को उन्होंने अपने भविष्य की प्लानिंग के बारे में लोगों को ट्वीट के जरिए बताया जिसकी वजह से हर तरफ उनकी ही बात हो रही है।
KRK: आरएसएस में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार केआरके, ट्वीट कर दी जानकारी
It’s final and confirmed. Soon, I will go to Nagpur to join #RSS officially.
— KRK (@kamaalrkhan) September 29, 2022
उनके इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। उनके इस फैसले पर कई लोग उनके समर्थन में हैं। वहीं, कुछ यूजर्स उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बेस्ट ऑफ लक सर जी।' एक अन्य यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, 'मौज कर दी भ्रता श्री।' वहीं, एक यूजर ने उनके फैसले की आलोचना करते हुए लिखा, 'आरएसएस आप पर विश्वास क्यों करेगा। मुझे आप कोई एक वजह बता दीजिए।'
PS-1: पोन्नियिन सेल्वन का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो में नहीं पहुंचीं ऐश्वर्या, यूजर्स ने सलमान को बताया वजह
बता दें कि हाल ही में जेल से बाहर आने के बाद केआरके ने आरएसएस में जाने के संकेत दिए थे। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, 'आदरणीय मोहन भागवत जी, अगर आरएसएस को मेरी जरूरत है तो मैं संघ को ज्वाइन करने के लिए तैयार हूं।' इस ट्वीट में उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को भी टैग किया था।
Honourable @DrMohanBhagwat Ji, I am ready to join @RSSorg if #RSS needs me. 🙏🏼 @Dev_Fadnavis
Brahmastra ‘Fake’ Collection: फर्जी आंकड़ों के आरोपों पर पहली प्रतिक्रिया, करण जौहर बोले, डिजिटल दौर में...