{"_id":"6817c1f357c922f5f10df708","slug":"chal-mere-bhai-silver-jubilee-25th-anniversary-directed-david-dhawan-sanjay-dutt-salman-khan-karishma-kapoor-2025-05-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Chal Mere Bhai: 'चल मेरे भाई' के सेट पर हुए कई मजेदार किस्से, करिश्मा को 'सपना जी' बुलाते थे सलमान खान और संजय","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Chal Mere Bhai: 'चल मेरे भाई' के सेट पर हुए कई मजेदार किस्से, करिश्मा को 'सपना जी' बुलाते थे सलमान खान और संजय
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 05 May 2025 08:39 AM IST
सार
Chal Mere Bhai Silver Jubilee: फिल्म 'चल मेरे भाई' 2000 में रिलीज हुई थी। आज इस फिल्म को रिलीज को पूरे 25 साल हो गए हैं। यह एक मजेदार कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें सलमान खान, संजय दत्त और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे। आइए जानते है फिल्म के सेट पर हुए मजेदार किस्से...
विज्ञापन
1 of 5
फिल्म 'चल मेरे भाई' की रिलीज को हुए पूरे 25 साल
- फोटो : IMDB
Link Copied
'चल मेरे भाई' फिल्म के ये मजेदार किस्से दर्शाते हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर माहौल कितना मजेदार और दोस्ताना रहा होगा। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न चली हो, लेकिन इन मजेदार किस्सों ने फिल्म को यादगार बना दिया।
Trending Videos
2 of 5
फिल्म के सेट पर सलमान-संजय की दोस्ती हुई गहरी
- फोटो : IMDB
संजय और सलमान की मस्ती और दोस्ती
सलमान और संजय दत्त ने फिल्म के सेट पर मस्ती और दोस्ती खूब दिखती थी। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ मजाक करते और सेट पर हंसी-मजाक का माहौल बनाए रखते। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह सेट पर उनकी असली दोस्ती का नतीजा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सलमान खान
- फोटो : एक्स@BeingSalmanKhan
सलमान खान का नशे वाला सीन
फिल्म में एक सीन था, जिसमें सलमान खान और संजय दत्त को नशे में दिखना था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान ने कॉफी विद करण में बताया कि इस सीन के लिए उन्होंने असल में थोड़ी शराब पी ली थी। लेकिन शराब का असर इतना हो गया कि उनकी हालत खराब हो गई और शूटिंग रोकनी पड़ी। यह किस्सा सेट पर सबके लिए हंसी का कारण बन गया।
करिश्मा का 'सपना' किरदार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के सेट पर करिश्मा को सभी सपना कहते थे। दरअसल, यह करिश्मा कपूर की लगातार चौथी फिल्म थी, जिसमें उनके किरदार का नाम सपना था। यही वजह है कि सेट पर लोग मजाक में उन्हें "सपना जी" बुलाने लगे और यह नाम सेट की शूटिंग के दौरान काफी पॉपुलर हो गया।
विज्ञापन
5 of 5
वरुण धवन-डेविड धवन
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
डेविड धवन का मजेदार निर्देशन
डायरेक्टर डेविड धवन अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सेट पर वो अक्सर एक्टर्स को इंप्रोवाइज करने की आजादी देते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई बार सलमान और संजय अपने डायलॉग्स में कुछ मजेदार जोड़ देते, जिससे सीन और भी हंसी भरे हो जाते।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।