बॉलीवुड के दमदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में इंडस्ट्री की रचनात्मकता को लेकर तीखा हमला बोला है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड के पुराने फॉर्मूलों को दोहराने और दूसरों की नकल करने की आदत को जमकर लताड़ा। उनका मानना है कि बॉलीवुड में नए विचारों की कमी और असुरक्षा की भावना ने क्रिएटिविटी को पीछे धकेल दिया है।
Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खोली बॉलीवुड की पोल, बोले- जो चोर होते हैं...
Nawazuddin Siddiqui Slams Bollywood: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बातचीत में बॉलीवुड पर तंज कसा है। आइए जानते हैं कि उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर क्या कहा है?
पूजा तलवार के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में नवाज ने बॉलीवुड की कमियों पर बेबाकी से बात की। उन्होंने कहा, "हमारी इंडस्ट्री में एक ही चीज को पांच साल तक घसीटा जाता है। जब लोग बोर हो जाते हैं, तभी उसे छोड़ा जाता है। असल में असुरक्षा बहुत बढ़ गई है। लोग सोचते हैं कि एक फॉर्मूला चल रहा है, तो उसे बार-बार दोहराओ। और तो और अब तो दो, तीन और चार भाग बनने लगे हैं। जैसे पैसों की कंगाली होती है वैसे ही यह रचनात्मक कंगाली है।"
Sreeleela: श्रीलीला के हाथ लगी एक और हिंदी फिल्म, अब इस अभिनेता के साथ पर्दे पर जमेगी जोड़ी
नवाज ने बॉलीवुड में दूसरों से कॉपी करने की आदत पर भी करारा तंज कसा। उन्होंने कहा, "जो चोर हैं वो भला क्रिएटिव कैसे हो सकते हैं? हमने साउथ से चुराया, कभी इधर से, कभी उधर से। कुछ हिट कल्ट फिल्मों के सीन भी चोरी किए गए हैं। इसे इतना सामान्य कर दिया गया है कि लोग कहते हैं कि चोरी है तो क्या हुआ?
उन्होंने कहा कि पहले तो लोग विदेशी फिल्मों का वीडियो लाकर कहते थे कि ऐसी फिल्म बनानी है। फिर उसे हू-ब-हू कॉपी कर लिया जाता था। नवाज ने सवाल उठाया कि ऐसी इंडस्ट्री से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? उनके मुताबिक इस माहौल में न तो अच्छे एक्टर सामने आ पाते हैं और न ही बेहतर डायरेक्टर। उन्होंने डायरेक्टर अनुराग कश्यप का जिक्र करते हुए कहा कि अच्छा काम करने वाले लोग इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं।
इन तमाम चर्चाओं के बीच नवाज अपनी नई ओटीटी फिल्म 'कॉस्तॉव' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में इस फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक दी है। इस फिल्म में वह कॉस्तॉव फर्नांडीज नाम के एक गोवा कस्टम्स ऑफिसर की भूमिका में हैं, जो सोने की तस्करी के बड़े रैकेट को खत्म करने के लिए सब कुछ दांव पर लगा देता है।