{"_id":"6284fe602fdcc74961145ec3","slug":"deepika-padukone-tamannaah-bhatia-pooja-hegde-urvashi-rautela-dance-the-ghoomar-at-cannes-2022","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Cannes 2022: मामे खान ने छेड़ा सुर, दीपिका पादुकोण समेत इन अभिनेत्रियों ने किया घूमर डांस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Cannes 2022: मामे खान ने छेड़ा सुर, दीपिका पादुकोण समेत इन अभिनेत्रियों ने किया घूमर डांस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Wed, 18 May 2022 07:41 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
कान फिल्म फेस्टिवल में घूमर डांस
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
भारत के लिए इस बार कान फिल्म फेस्टिवल काफी खास है। 75वें फिल्म फेस्टिवल में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रतिनिधिमंडल में हिंदी सिनेमा जगत की दस हस्तियां शामिल हुईं। इस फेस्टिवल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस दौरान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही राजस्थानी लोक कलाकार मामे खान ने सुर छेड़ा तो दीपिका पादुकोण घूमर गाने पर डांस करने लगीं।
Trending Videos
2 of 4
cannes film festival 2022
- फोटो : social media
वीडियो में दीपिका के साथ उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े और तमन्ना भाटिया भी डांस करती दिखाई दे रही हैं। 75वें कान फिल्म फेस्टिवल के इंडिया पवेलियन उद्धाटन के दौरान मामे खान लोक गीत गाते दिख रहे हैं। उनके गीत पर अभिनेत्रियां डांस कर रही हैं। इस वीडियो को एक न्यूज एजेंसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। मामे खान का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। यूजर्स भी मामे खान की खूब तारीफ कर रहे हैं।
#WATCH | Folk singer Mame Khan sings during the inauguration of India Pavilion at the 75th #CannesFilmFestival. Actors Deepika Padukone, Urvashi Rautela, Tamannaah Bhatia and Pooja Hegde dance as he sings. pic.twitter.com/gYSzIrkftn
कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण ने कहा, 'मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं...15 साल पहले जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तो कोई भी मेरी कला पर भरोसा नहीं करता था...और अब 15 साल बाद जूरी पैनल का हिस्सा बनकर विश्व के सबसे बेहतरीन सिनेमा का अनुभव लेना मेरे लिए खुशी की बात है...इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं।'
4 of 4
दीपिका पादुकोण
- फोटो : इंस्टाग्राम
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 'कान फिल्म फेस्टिवल' को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। उनके लुक्स और ड्रेसेज की बहुत चर्चा हो रही है। अभिनेत्री अपने मेकअप को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गईं। कई यूजर्स ने उनके मेकअप को लेकर अभिनेत्री को खूब ट्रोल किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।