{"_id":"640ef58d666ec1ebc80353f6","slug":"deepshikha-nagpal-resumes-work-for-na-umra-ki-seema-ho-after-undergoing-a-major-surgery-2023-03-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Deepshikha Nagpal: दीपशिखा को इस वजह से होना पड़ा अस्पताल में भर्ती, जांच में जो निकला जानकर हैरान रह जाएंगे","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Deepshikha Nagpal: दीपशिखा को इस वजह से होना पड़ा अस्पताल में भर्ती, जांच में जो निकला जानकर हैरान रह जाएंगे
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Mon, 13 Mar 2023 03:48 PM IST
10 हफ्ते के भ्रूण के आकार का सिस्ट पेट में लिए अभिनय करती रहीं अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल के लिए फूड प्वॉयजनिंग का हादसा जीवनरक्षक संकेत बनकर आया। इन दिनों धारावाहिक 'ना उम्र की सीमा हो' शो में 'सत्यवती रायचंद' का किरदार निभा रहीं दीपशिखा बीच में काफी दिनों तक शूटिंग के लिए नहीं आईं तो उनके चाहने वाले इस बारे में काफी चिंतित रहे। लेकिन, शूटिंग पर वापस लौटी दीपशिखा ने खुद ही अपनी गैरहाजिरी की वजह का खुलासा किया है और बताया कि वह किस तरह एक बड़े ऑपरेशन से होकर गुजरी हैं।
Trending Videos
2 of 4
दीपशिखा नागपाल
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने बताया, "हाल ही में मैं फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गई थी, जिसके कारण मुझे पेट में बहुत दर्द हो रहा था। मैंने एक डॉक्टर से संपर्क किया जहां डॉक्टर ने मुझे जांच कराने के लिए कहा क्योंकि यह दर्द लगातार बना हुआ था। मैंने सोनोग्राफी कराई और पता चला कि मेरे पेट में सिस्ट (गांठ) हैं, जिसका आकार गर्भ में पल रहे 10 सप्ताह के भ्रूण के बराबर था। डॉक्टर ने मुझे इसे को हटाने की सलाह दी क्योंकि वे गंभीर थे और अगर उनका इलाज नहीं किया गया तो वे मेरे स्वास्थ्य को और खराब कर सकते हैं। चूंकि शो में एक बड़ा ड्रामा सीक्वेंस आने वाला था, इसलिए मैं अपने शेड्यूल से पूरी तरह से पैक थी, इसलिए बिना किसी को बताए मैंने अपने सीन के हिस्से को पूरा किया और अपने छुट्टी वाले दिन का इंतजार किया और फिर सिस्ट को हटाने के लिए सर्जरी करवाई।"
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
दीपशिखा नागपाल
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
वह आगे कहती हैं, “सर्जरी के बाद, डॉक्टर की सिफारिशों और परामर्श के साथ मैंने कुछ दिनों की छुट्टी ली और आराम किया, जिसके बाद मैं काम पर लौट आई और फिर मैंने शो के अपकमिंग एपिसोड के लिए मुख्य ड्रामा सीक्वेंस की शूटिंग को भी पूरा किया। मैंने बीच-बीच में जरूरी आराम भी लिया। जब क्रू मेंबर्स को मेरी सर्जरी के बारे में पता चला तो उन्होंने मेरा पूरा ख्याल रखा और इस दौरान पूरी टीम काफी समझदार और मददगार रही। अब मैं धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं और एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए काम हमेशा प्राथमिकता है, चाहे कुछ भी हो, शो चलते रहना (द शो मस्ट गो ऑन) चाहिए, चाहे जो हो जाए।”
'ना उम्र की सीमा हो' के वर्तमान सीक्वेंस ने दर्शकों को अपने ट्विस्ट और टर्न से बांधे रखा है जहां देव और विधि एक साथ एक नया जीवन शुरू कर चुके हैं और दर्शक जल्द ही उनके जीवन में एक प्रमुख ड्रामा देखेंगे क्योंकि अपकमिंग सीक्वेंस में जल्द ही देव का अतीत सामने आएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।