सब्सक्राइब करें

Dhaakad vs Bhool Bhulaiyaa 2: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कौन सी फिल्म मार सकती है बाजी, जानें यहां...

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Wed, 18 May 2022 08:03 PM IST
विज्ञापन
Dhaakad vs Bhool Bhulaiyaa 2 prediction Which film can win on the first day at the box office, know here
कंगना रणौत-कार्तिक आर्यन - फोटो : सोशल मीडिया

कोरोना महामारी की वजह से बंद सिनेमाघरों के खुलने के बाद इस साल रिलीज हुई केवल दो बॉलीवुड फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। हैरानी वाली बात यह है कि दोनों ही मसाला फिल्में नहीं थीं। विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को छोड़कर जितनी भी फिल्में इस साल रिलीज हुई हैं, उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन ही किया है। चाहे वह अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' हो या फिर अजय देवगन की 'रनवे 34', कोई भी बड़ा सितारा अब तक टिकट खिड़की पर अपना जलवा नहीं दिखा सका है।

Trending Videos
Dhaakad vs Bhool Bhulaiyaa 2 prediction Which film can win on the first day at the box office, know here
'धाकड़' और ‘भूल भुलैया’  - फोटो : social media
मार्केटिंग से दोनों फिल्मों को मिलेगा फायदा

यही बात इस हफ्ते आने वाली दो फिल्मों की टक्कर को और भी अधिक रोमांचक बनाती है। रिलीज से पहले देखा गया है कि दोनों फिल्मों को लेकर लोग काफी जागरूक हैं, जिसका फायदा दोनों को ओपनिंग डे पर मिल सकता है। साथ ही इन फिल्मों का प्रमोशन और मार्केटिंग भी सही समय पर शुरू कर दी गई थी, जिसकी वजह से लोगों में दोनों ही फिल्म देखने की उत्सुकता नजर आ रही है। अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' एक पारिवारिक फिल्म है और इसे एक पूर्ण मनोरंजन के रूप में पेश किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ 'धाकड़' की नजर उन लोगों पर है जो हॉलीवुड स्टाइल एंटरटेनमेंट देखना पसंद करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Dhaakad vs Bhool Bhulaiyaa 2 prediction Which film can win on the first day at the box office, know here
धाकड़, भूल भुलैया 2 - फोटो : social media
पहले दिन हो सकती है इतनी कमाई
दोनों फिल्मों के प्रमोशन को देखते हुए माना जा रहा है कि 'धाकड़' और 'भूल भुलैया 2' मिलकर करीब 15 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमा सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह इस साल का सबसे अच्छा शुक्रवार होगा। बता दें कि इस साल बॉलीवुड से अब तक की सबसे बड़ी ओपनर 'बच्चन पांडे' है, जिसने 13.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। अनुमान के मुताबिक 'भूल भुलैया 2' और 'धाकड़' के बीच यह संख्या आराम से पार हो जानी चाहिए।
 
Dhaakad vs Bhool Bhulaiyaa 2 prediction Which film can win on the first day at the box office, know here
कंगना रणौत-कार्तिक आर्यन - फोटो : सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन स्टारर से 'भूल भुलैया 2' डबल डिजिट से ओपनिंग कर सकती है। इस फिल्म के लिए कार्तिक-कियारा ने जमकर प्रचार किया है। इसी वजह से यह फिल्म पहले दिन 11 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। दूसरी ओर, कंगना रणौत ने भी 'धाकड़' को खबरों में रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह फिल्म चार करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत कर सकती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed