कोरोना महामारी की वजह से बंद सिनेमाघरों के खुलने के बाद इस साल रिलीज हुई केवल दो बॉलीवुड फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। हैरानी वाली बात यह है कि दोनों ही मसाला फिल्में नहीं थीं। विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को छोड़कर जितनी भी फिल्में इस साल रिलीज हुई हैं, उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन ही किया है। चाहे वह अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' हो या फिर अजय देवगन की 'रनवे 34', कोई भी बड़ा सितारा अब तक टिकट खिड़की पर अपना जलवा नहीं दिखा सका है।
Dhaakad vs Bhool Bhulaiyaa 2: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कौन सी फिल्म मार सकती है बाजी, जानें यहां...
यही बात इस हफ्ते आने वाली दो फिल्मों की टक्कर को और भी अधिक रोमांचक बनाती है। रिलीज से पहले देखा गया है कि दोनों फिल्मों को लेकर लोग काफी जागरूक हैं, जिसका फायदा दोनों को ओपनिंग डे पर मिल सकता है। साथ ही इन फिल्मों का प्रमोशन और मार्केटिंग भी सही समय पर शुरू कर दी गई थी, जिसकी वजह से लोगों में दोनों ही फिल्म देखने की उत्सुकता नजर आ रही है। अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' एक पारिवारिक फिल्म है और इसे एक पूर्ण मनोरंजन के रूप में पेश किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ 'धाकड़' की नजर उन लोगों पर है जो हॉलीवुड स्टाइल एंटरटेनमेंट देखना पसंद करते हैं।
दोनों फिल्मों के प्रमोशन को देखते हुए माना जा रहा है कि 'धाकड़' और 'भूल भुलैया 2' मिलकर करीब 15 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमा सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह इस साल का सबसे अच्छा शुक्रवार होगा। बता दें कि इस साल बॉलीवुड से अब तक की सबसे बड़ी ओपनर 'बच्चन पांडे' है, जिसने 13.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। अनुमान के मुताबिक 'भूल भुलैया 2' और 'धाकड़' के बीच यह संख्या आराम से पार हो जानी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन स्टारर से 'भूल भुलैया 2' डबल डिजिट से ओपनिंग कर सकती है। इस फिल्म के लिए कार्तिक-कियारा ने जमकर प्रचार किया है। इसी वजह से यह फिल्म पहले दिन 11 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। दूसरी ओर, कंगना रणौत ने भी 'धाकड़' को खबरों में रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह फिल्म चार करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत कर सकती है।