{"_id":"67dbd9de7985f27e7f0d4aaa","slug":"esha-deol-making-comeback-with-tumko-meri-kasam-after-years-know-about-her-bollywood-movies-report-card-2025-03-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Esha Deol: एशा ने 'तुमको मेरी कसम' से किया कमबैक, दूसरी पारी की पहली फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा सकी दम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Esha Deol: एशा ने 'तुमको मेरी कसम' से किया कमबैक, दूसरी पारी की पहली फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा सकी दम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sun, 23 Mar 2025 01:15 AM IST
सार
Esha Deol Career: अभिनेत्री एशा देओल ने लंबे अरसे बाद फिल्मों में कमबैक किया है। वे विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित 'तुमको मेरी कसम' में नजर आई हैं, जो 21 मार्च को रिलीज हुई।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल ने कई चर्चित फिल्मों में काम किया है। कई फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और परिवार पर ध्यान दिया। कई वर्षों के अंतराल के बाद एशा ने फिर इंडस्ट्री में वापसी की है। शुक्रवार 21 मार्च को उनकी फिल्म 'तुमको मेरी कमस' रिलीज हुई, जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है। इसमें अनुपम खेर, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह जैसे सितारे भी नजर आए हैं। एशा की दूसरी पारी की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हो रही है। उनकी पहली पारी का कैसा हाल रहा था? जानते हैं रिपोर्टकार्ड
Trending Videos
2 of 6
एशा देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम
डेब्यू फिल्म से सात फ्लॉप फिल्मों का रहीं हिस्सा
एशा देओल ने साल 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से डेब्यू किया। साल 2002 से 2011 तक उन्होंने करीब 24 फिल्मों में काम किया। एशा देओल की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। डेब्यू फिल्म के बाद भी लगातार कई फ्लॉप उनके खाते में दर्ज हुईं। 'कोई मेरे दिल से पूछे' के बाद एशा साल 2004 तक, ना तुम जानो ना हम, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है, चुरा लिया है तुमने, LOC कारगिल और युवा में नजर आईं और ये सारी ही फ्लॉप रहीं। फिर 'धूम' के रूप में पहली हिट उनके खाते में जुड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
एशा देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम
पहली सुपरहिट फिल्म का बनीं हिस्सा
साल 2004 में रिलीज हुई 'धूम' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। हालांकि, पूरी फिल्म का क्रेडिट एशा देओल को नहीं दिया जा सकता। यह मल्टीस्टारर फिल्म थी। इसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और रिमी सेन जैसे सितारे नजर आए। इसके बाद एशा साल 2005 में फिल्म 'इंसान' में नजर आईं और यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, तुषार कपूर और लारा दत्ता जैसे सितारे भी नजर आए। उसी साल एशा फिल्म 'काल' में नजर आईं, जो बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई। सोहम शाह निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, जॉन अब्राहम और विवेक ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में दिखे।
4 of 6
एशा देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम
दूसरी मल्टीस्टारर फिल्म भी रही सुपरहिट
एशा देओल फिर अजय देवगन और सुष्मिता सेन अभिनीत 'मैं ऐसा ही हूं' (2005) फिल्म में नजर आईं। यह फिल्म फ्लॉप रही। और इस तरह एशा के खाते में एक और फ्लॉप दर्ज हुई। हालांकि, इसके बाद वे फिल्म 'दस' में अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी और संजय दत्त जैसे सितारें के साथ दिखीं, जो बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। फिर वे 'नो एंट्री' फिल्म में दिखाई दी, जो सुपरहिट रही। हालांकि, फिल्म मल्टीस्टारर थी। इस तरह 'धूम' के बाद एशा के खाते में दूसरी सुपरहिट फिल्म आई।
विज्ञापन
5 of 6
एशा देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम
लगा डाली फ्लॉप की झड़ी
नो एंट्री के बाद एशा ढेर सारी फिल्मों का हिस्सा बनीं, लेकन बॉक्स ऑफिस पर किसी का दम नहीं दिखा। नो एंट्री के बाद उन्होंने शादी नंबर 1, प्यारे मोहन, आंखें, जस्ट मैरिड, कैश, डार्लिंग, संडे, वन टू थ्री, मनी है तो हनी है, हाईजैक और टेल मी ओ खुदा में काम किया। मगर, ये सारी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। इसके बाद एशा ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।