{"_id":"61a463d1588846078a1495a0","slug":"fawad-khan-birthday-the-pakistani-actor-charms-girls-with-his-good-looks-know-facts-about-him","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fawad Khan Birthday: वो पाकिस्तानी कलाकार जिसके लुक्स की दीवानी हैं लड़कियां, इस फिल्म में काम करने पर मचा था हंगामा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Fawad Khan Birthday: वो पाकिस्तानी कलाकार जिसके लुक्स की दीवानी हैं लड़कियां, इस फिल्म में काम करने पर मचा था हंगामा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Mon, 29 Nov 2021 11:05 AM IST
29 नंवबर 1981 को पाकिस्तान के कराची में जन्में फवाद खान ने भारतीय फिल्मों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। फवाद के पिता का जन्म भारत के पंजाब में हुआ था और उनकी मां उत्तर प्रदेश के लखनऊ की थीं लेकिन भारत-पाक विभाजन के बाद उनका परिवार पाकिस्तान में जाकर बस गया था। फवाद ने बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया जहां उन्होंने ना सिर्फ अपने अभिनय से बल्कि अपने गुड लुक्स से भी लोगों का दिल जीता।
फवाद की दीवानी हैं लड़कियां
फवाद को लेकर लड़कियों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। फवाद ने अपने करियर की शुरुआत बतौर म्यूजिशियन की थी। उनका बैंड पैराडीम 1994 से 2000 के बीच मशहूर रहे दो रॉक बैंड्स में से था। वहीं दूसरा बैंड अहमद अली बट का था जिसका नाम एंटिटी था।पाकिस्तानी शो जट्ट एंड बॉन्ड नाम की फिल्म के लिए दोनों बैंड ने मिलकर टाइटल सॉन्ग बनाया था। यहीं से फवाद के नए बैंड एंटिटि पैराडीम की शुरुआत हुई थी। तो चलिए आज फवाद के जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी खास बातें।
Trending Videos
2 of 5
फवाद खान
- फोटो : सोशल मीडिया
साल 2012 में फवाद ने बैंड छोड़ा और उन्होंने तय किया कि अब उन्हें एक अभिनेता बनना है।इसके लिए उन्होंने साल 2001 में आए शो जट्ट एंड बॉन्ड में बॉन्ड का किरदार निभाया उनकी पहली फिल्म 'खुदा के लिए' थी। यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी। सिर्फ फिल्मों ही नहीं फवाद ने टीवी में भी काम करके खूब नाम कमाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
फवाद खान
- फोटो : सोशल मीडिया
फवाद ने 'बानो', 'हमसफर' और 'जिंदगी गुलजार है' जैसे कई शोज में काम करके बेस्ट एक्टर्स की लिस्ट में जगह बना ली। जिंदगी गुलजार है के चलते फवाद भारतीय जनता के बीच मशहूर हो गए थे। इसके बाद साल 2014 में आई फिल्म 'खूबसूरत' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म मे वह सोनम कपूर के अपोजिट नजर आए थे और फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
4 of 5
फवाद खान, अनुष्का शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
इसके बाद वह शकुन बत्रा की फिल्म 'कपूर एंड संस' भी देखे गए थे जिसमें उनके किरदार को तारीफ मिली थी। बताते हैं कि करण जौहर ने छह अभिनेताओं के रिजेक्शन के बाद फवाद को यह किरदार दिया था। इसके बाद साल 2016 में उन्होंने 'ए दिल है मुश्क्लि' में भी अहम किरदार निभाया था।
विज्ञापन
5 of 5
फवाद खान
- फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि इसी साल उरी हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। इस तनाव का असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ने लगा। ऐसे में जब लोगों को पता चला कि फवाद करण जौहर की फिल्म में काम कर रहे हैं तो इस फिल्म को लेकर काफी आलोचना की गई और करण जौहर को काफी कुछ सुनना पड़ा। ऐसे में करण ने फवाद के बहुत से सीन्स भी फिल्म से काट दिए। यह फवाद की बॉलीवुड में आखिरी फिल्म थी। पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में बैन होने को लेकर फवाद ने अपने विचार भी साझा किये थे जिस पर भी विवाद हो गया था। हालांकि बाद में फवाद ने एक पोस्ट साझा कर अपनी बात को समझाने की कोशिश की थी जिस पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।