{"_id":"675e88e5fd3ffbca71067ae5","slug":"film-industry-is-orphaned-it-needs-a-lot-of-guidance-kangana-ranaut-gives-her-opinion-about-cinema-2024-12-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kangana Ranaut: 'फिल्म इंडस्ट्री अनाथ है, इसे गाइडेंस की काफी जरूरत है', कंगना रनौत ने रखी अपनी राय","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kangana Ranaut: 'फिल्म इंडस्ट्री अनाथ है, इसे गाइडेंस की काफी जरूरत है', कंगना रनौत ने रखी अपनी राय
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Sun, 15 Dec 2024 01:41 PM IST
सार
कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री को अनाथ बताया है, उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को किसी के गाइडेंस की जरूरत है।
विज्ञापन
कंगना रनौत
- फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम मोदी को लेकर अपनी टिप्पणी दी है। कंगना ने पीएम मोदी के बॉलीवुड सेलेब्स से मिलने और उनसे बात करने की बात पर अपनी राय रखी है। उन्होंने पीएम मोदी से सितारों की मुलाकात और बातचीत पर भी अपनी टिप्पणी दी है। कंगना ने दाऊद से सितारों के कनेक्शन के बारे में भी बात की है।
Trending Videos
कंगना रनौत
- फोटो : इ्ंस्टाग्राम
कंगना ने सिनेमा के लिए कही ये बात
कंगना ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, मुझे लगता है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री है, इसे गाइडेंस की जरूरत है। ये सॉफ्ट पावर है और ये अंडर यूटिलाइज्ड है। पीएम मोदी हमारे मार्गदर्शक हैं या फिर इनफॉर्मेशन ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री हो और कार्यक्रम हो। मैं बीस साल से इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हूं। ये इंडस्ट्री एक दम अनाथा है, इसके पास गाइडेंस नहीं है। चाहे वो जिहादी एजेंडा हो, फिलिस्तानी एजेंडा हो, उन्हें कोई भी कैप्चर कर लेता है।
कंगना ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, मुझे लगता है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री है, इसे गाइडेंस की जरूरत है। ये सॉफ्ट पावर है और ये अंडर यूटिलाइज्ड है। पीएम मोदी हमारे मार्गदर्शक हैं या फिर इनफॉर्मेशन ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री हो और कार्यक्रम हो। मैं बीस साल से इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हूं। ये इंडस्ट्री एक दम अनाथा है, इसके पास गाइडेंस नहीं है। चाहे वो जिहादी एजेंडा हो, फिलिस्तानी एजेंडा हो, उन्हें कोई भी कैप्चर कर लेता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंगना रनौत
- फोटो : इंस्टाग्राम @kanganaranaut
पीएम मोदी के लिए कही ये बात
कंगना रनौत ने कहा, थोड़े पैसे दिए, उनसे कहीं भी कुछ बुलवा दिया, उनको दाऊद ले जाता है अपनी पार्टिंयों में। उनको कई बार हवाला ड्रग्स के निशाने पर रखा जाता है। हमें जब प्रधानमंत्री जी मिलते हैं, हमारा काम देखते हैं, हमारे बारे में सोचते हैं, वहां पर इस तरह की बातें नहीं होती। उनको लगता है कि हम कुछ भी करेंगे, हम लोग जाकर गैंगस्टर की पार्टियों में डांस करेंगे।
कंगना रनौत ने कहा, थोड़े पैसे दिए, उनसे कहीं भी कुछ बुलवा दिया, उनको दाऊद ले जाता है अपनी पार्टिंयों में। उनको कई बार हवाला ड्रग्स के निशाने पर रखा जाता है। हमें जब प्रधानमंत्री जी मिलते हैं, हमारा काम देखते हैं, हमारे बारे में सोचते हैं, वहां पर इस तरह की बातें नहीं होती। उनको लगता है कि हम कुछ भी करेंगे, हम लोग जाकर गैंगस्टर की पार्टियों में डांस करेंगे।
कंगना रनौत
- फोटो : इंस्टाग्राम @kanganaranaut
फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में कंगना
कंगना रनौत ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि बार-बार फिल्म की रिलीज डेट बदल जाती है। मेरी फिल्म 'इमरजेंसी' पर ही इमरजेंसी लगी है।
कंगना रनौत ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि बार-बार फिल्म की रिलीज डेट बदल जाती है। मेरी फिल्म 'इमरजेंसी' पर ही इमरजेंसी लगी है।