सब्सक्राइब करें

Filmy Wrap: ब्रिटनी स्पीयर्स को मिली आजादी और कन्नड़ एक्ट्रेस सौजन्या ने की आत्महत्या, पढ़ें मनोरंजन की 10 बड़ी खबरें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Thu, 30 Sep 2021 06:09 PM IST
विज्ञापन
Filmy Wrap: Britney Spears gets freedom and Kannada actress Sowjanya commits suicide, read 10 big entertainment news
सौजन्या-ब्रिटनी स्पीयर्स - फोटो : अमर उजाला
हॉलीवुड की पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स पिछले काफी समय से पिता जेमी स्पीयर्स संग कंजरवेटरशिप मामले को लेकर चर्चा में थी। अब लॉस एंजेलिस की जज ने जेमी को अपनी बेटी के अभिभावक के पद से हटा दिया है जिससे ये लंबी कानूनी लड़ाई समाप्त हो गई। जज ब्रेंडा पेनी ने कहा कि, 'जेमी स्पीयर्स को तत्काल प्रभाव से कंजरवेटर के रूप से निलंबित किया गया और गायिका के सर्वोत्तम हित में एक अस्थायी संरक्षक के साथ बदल दिया गया है'। बता दें कि साल के अंत तक कंजरवेटरशिप के पूरी तरह से खत्म होने की उम्मीद है। ब्रिटनी अपने पिता से आजाद हो चुकी हैं और कोर्ट के मामलों में भी कुछ ही हफ्ते में उन्हें आजादी मिल जाएगी। कोर्ट ने ये कहते हुए जेमी स्पीयर्स को कंजरवेटरशिप से निलंबित कर दिया कि ये व्यवस्था एक बेहद ही नकारात्मक वातावरण को दर्शाती है।


Britney Spears: कंजरवेटरशिप से निलंबित किए गए गायिका के पिता जेमी स्पीयर्स, नवंबर में होगी अगली सुनवाई

 
Trending Videos
Filmy Wrap: Britney Spears gets freedom and Kannada actress Sowjanya commits suicide, read 10 big entertainment news
nigerian actor - फोटो : सोशल मीडिया
नाइजीरिया मूल के 45 वर्षीय एक्टर चेकवुमे मेलविन (Chekwume Malvin) को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उनके पास 15 ग्राम एमडएमएमए, 250 एमएल हैश ऑयल (ड्रग) बरामद हुआ। इसकी कीमत सात लाख रुपये थी। एक्टर मेडिकल वीजा पर के.आर.पुरम के पास भट्टाराहल्ली में रह रहा था। 45 वर्षीय एक्टर को ग्राहकों को ड्रग्स बेचने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया था।

बंगलूरु: गिरफ्तार हुआ नाइजीरिया मूल का ये अभिनेता, बरामद हुई 7.5 लाख रुपये की ड्रग्स

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Filmy Wrap: Britney Spears gets freedom and Kannada actress Sowjanya commits suicide, read 10 big entertainment news
सुशांत सिंह राजपूत - फोटो : सोशल मीडिया
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में मुंबई के खार इलाके से होटल व्यवसायी कुणाल जानी को गिरफ्तार किया है। वह सुशांत के करीबी दोस्तों में से एक हैं और लंब समय से फरार थे।
फिलहाल दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी एनसीबी लगातार जांच का दायरा आगे बढ़ा रही है। इस मामले में और भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इससे पहले सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। पिठानी राजपूत का दोस्त था। 

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस: होटल व्यवसायी कुणाल जानी को NCB ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार
Filmy Wrap: Britney Spears gets freedom and Kannada actress Sowjanya commits suicide, read 10 big entertainment news
अजय देवगन - फोटो : Social Media
13 साल तक भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर और कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। तमाम दिक्कतों और मुसीबतों के बाद अजय देवगन की ये फिल्म ‘मैदान’ (Maidaan) अब पूरी होने के करीब है। इस फिल्म के बारे में गुरुवार को एलान हुआ कि ये फिल्म अगले साल 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने की अफवाहें भी हाल के दिनों में खूब उड़ी थीं। दिलचस्प बात यहां ये है कि अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मे डे’ इसके ठीक एक हफ्ते पहले यानी 29 अप्रैल 2022 को रिलीज की तैयारी में हैं। फिल्म ‘मैदान’ (Maidaan) में फुटबॉल कोच अब्दुल रहीम का किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं जो 1950 से लेकर 1963 तक राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर भी रहे। अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में प्रियमणि और गजराज राव भी अहम भूमिकाओं में है।

Maidaan: अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ अब इस दिन होगी रिलीज, देखिए साल 2022 का पूरा रिलीज कैलेंडर
विज्ञापन
Filmy Wrap: Britney Spears gets freedom and Kannada actress Sowjanya commits suicide, read 10 big entertainment news
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म का पोस्टर - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की चर्चित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज से साल 2022 का आगाज होगा। गुरुवार के दिन फिल्म का देश विदेश में वितरण करने जा रही कंपनी पेन मरुधर एंटरटेनमेंट ने इसे 6 जनवरी 2022 को रिलीज करने का एलान कर दिया। इसी के साथ ही अगले साल का पहला महीना ही कम से कम तीन मेगा बजट फिल्मों के घमासान का मैदान बन गया है। प्रभास की फिल्म ‘राधेश्याम’ 14 जनवरी को और अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 21 जनवरी को रिलीज होना पहले से प्रस्तावित है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को इसकी लीड अदाकारा आलिया भट्ट के लिए उनके करियर की सबसे अहम फिल्म माना जा रहा है। आलिया की इससे पहले रिलीज हुई दोनों फिल्में ‘कलंक’ और ‘सड़क 2’ दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहीं। मुंबई में चर्चाएं हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी इसी साल दिसंबर में हो सकती है और ऐसा हुआ तो आलिया का मिसेज कपूर के रूप में ये पहला बॉक्स ऑफिस इम्तिहान होगा।

Gangubai Kathiawadi: आलिया की फिल्म से होगी बॉक्स ऑफिस पर नए साल की शुरुआत, दिसंबर में शादी की चर्चा
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed