बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को फिर नई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इस साल की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर साउथ बनाम बॉलीवुड की झलक देखने को मिली थी। ऐसे में बीते दिन एक बार फिर साउथ और बॉलीवुड की टक्कर देखने को मिली। एक तरफ साउथ फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 रिलीज की गई तो वहीं दूसरी ओर साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक विक्रम वेधा ने भी बड़े पर्दे पर दस्तक दी। वहीं, बीते दिनों से कमाल दिखा रही रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र अब भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। इसी बीच बीते दिन हुए इन फिल्मों के कारोबार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं शुक्रवार को कैसा रहा फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड-
Box Office Report: पहले दिन ही ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ ने मारी बाजी, विक्रम वेधा और ब्रह्मास्त्र का ऐसा रहा हाल
बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को फिर नई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इस साल की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर साउथ बनाम बॉलीवुड की झलक देखने को मिली थी।



विक्रम वेधा
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'विक्रम वेधा' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस लंबे समय से ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। 'विक्रम वेधा' साउथ की इसी नाम की फिल्म का हिंदी रीमेक है। ऐसे में मेकर्स और दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन रिलीज के पहले दिन फिल्म इन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। वहीं, बात करें पहले दिन हुई कमाई की तो फिल्म ने शुक्रवार को कुल 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Vikram Vedha Box Office Collection Day 1: ऋतिक की फिल्म ने पहले दिन की औसत कमाई, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन?

पोन्नियिन सेल्वन 1
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की मेगा बजट फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1’ भी इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दर्शकों को इस मल्टीस्टारर फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्ति, तृषा कृष्णन, जयराम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धुलिपाला स्टारर फिल्म 'पीएस 1' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पूरे भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर तकरीबन 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
PS1 Box Office Collection Day 1: 'पोन्नियिन सेल्वन' ने पहले ही दिन तोड़ा ‘विक्रम’ का रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़

ब्रह्मास्त्र
रिलीज के पहले दिन से ही धमाल मचा रही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रफ्तार पर अब ब्रेक लग चुका है। पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई करने वाली ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर पस्त होती नजर आ रही है। बीते कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच अब फिल्म के 22वें दिन हुए कारोबार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे शुक्रवार को अब तक की सबसे कम कमाई की। ब्रह्मास्त्र ने बीते दिन महज 70 लाख की कमाई की। वहीं, फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक देशभर में 261.52 करोड़ का कारोबार किया है।
Vikram Vedha Day 1 Collection: अक्षय और आमिर से भी पीछे रहे ऋतिक रोशन, ‘विक्रम वेधा’ की बोहनी सिर्फ इतने करोड़

चुपः रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट
सिनेमा दिवस के मौके पर रिलीज हुई आर बाल्कि की फिल्म चुपः रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट बॉक्स ऑफिस पर ठप पड़ चुकी है। पहले दिन अच्छी खासी कमाई करने वाली यह फिल्म अब कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। लगातार गिरते कलेक्शन के चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। इसी बीच बात करें फिल्म के कारोबार की तो सनी देओल और दुलकर सलमान की इस फिल्म ने अब तक महज 11.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
PS-1 VS Vikram Vedha: ओपनिंग डे पर बाजी मार गई मणिरत्नम की 'पीएस-1', यहां जानिए कमाई का गणित