सनी देओल के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। उनकी फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी है। इस फिल्म के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हर तरफ केवल सनी की चर्चा हो रही है। ऐसे में आज हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं जिस में काम करने से अभिनेता ने इंकार कर दिया था। आइए जानते हैं इनके बारे में।
Sunny Deol: इन सुपरहिट फिल्मों को सनी देओल ने कर दिया था रिजेक्ट, लिस्ट देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन
शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्मों में कोयला का नाम भी शामिल है। इस फिल्म में लोगों को किंग खान की अदाकारी काफी ज्यादा पसंद आई थी। एक्टिंग के साथ दर्शकों को फिल्म की कहानी खूब भायी थी। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फिल्म सनी देओल ऑफर की गई थी, लेकिन बात बन नहीं सकी और शाहरुख ने बाद में यह किरदार निभाया।
बॉबी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म में एक्शन के साथ लोगों को ड्रामा भी देखने को मिला था। इस फिल्म की पहली पसंद बॉबी देओल नहीं बल्कि उनके भाई सनी थे, लेकिन किन्ही कारणों से वह यह फिल्म नहीं कर सके।
इस लिस्ट में सुपरहिट फिल्म दीवाना का नाम भी शामिल है। फिल्म में ऋषि कपूर, शाहरुख खान और दिव्या भारती ने लीड रोल निभाया था। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे पहले ऋषि कपूर वाला रोल सनी देओल को ऑफर किया गया था।
फिल्म केसरी को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन क्या आपको पता है कि अक्षय से पहले मेकर्स ने फिल्म के लिए सनी देओल को अप्रोच किया था? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्क्रिप्ट को सुनने के बाद सनी ने इसमें कुछ बदलाव की डिमांड की थी, जिसकी वजह से बात आगे नहीं बढ़ सकी और यह फिल्म अक्षय कुमार के पास चली गई।
Geetanjali Mishra: सबसे पहले मैं महादेव को राखी बांधती हूं, जीवन में मां से बड़ा रक्षक दूसरा कोई नहीं