सब्सक्राइब करें

Amitabh@80: बीच कोरोना सुबह पांच बजे शूटिंग के लिए पहुंचे अमिताभ, लंच में सबके साथ बैठकर खाए सैंडविच

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Mon, 03 Oct 2022 08:26 PM IST
विज्ञापन
Goodbye Director Vikas Bahl talks about Amitabh Bachchan and film in his Recent Interview
अमिताभ बच्चन, विकास बहल - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
loader
निर्देशक विकास बहल फिल्म 'गुड बाय' में पहली बार हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारे अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे है। विकास बहल बताते हैं, 'इस फिल्म में पिता की भूमिका मैंने बच्चन साहब को ही ध्यान में रखकर लिखी थी। जब मैंने उनको अपने एक दोस्त के उसके पिता के साथ मृत्यु को लेकर हुए संवाद के बारे में बताया तो वह बहुत खुश हुए। फिर मैंने उनको स्क्रिप्ट सुनाई। इस फिल्म में काम करने के लिए वह ज्यादा उत्साहित दिखे। मैं ये सोच कर उनके पास गया था कि अगर बच्चन साहब तैयार नहीं हुए तो उनके घर पर धरना दे दूंगा।'
Trending Videos
Goodbye Director Vikas Bahl talks about Amitabh Bachchan and film in his Recent Interview
विकास बहल - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
फिल्म 'गुड बाय' की शूटिंग कोरोना महामारी के दौरान हुई। ये उन दिनों की बात है जब शाम चार बजे के बाद शूटिंग करने की अनुमति नहीं थी। सुबह पांच बजे शूटिंग शुरू हो जाती थी। विकास बहल बताते हैं, 'बच्चन साहब घर भी रात को कुछ ना कुछ करते ही रहते है और तड़के तीन बजे सोते हैं। इसके बावजूद सुबह आठ बजे सेट पर पहुंच जाते थे। जब उनको पता चला कि शूटिंग सुबह पांच बजे ही शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि मुझे क्यों नहीं बताया कि पांच बजे शूटिंग शुरू हो जाती है।' अगले दिन से वह पांच बजे ही सेट पर पहुंचने लगे, कभी कभार तो हम लोगों को देर हो जाती थी लेकिन वह समय से पहुंचते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Goodbye Director Vikas Bahl talks about Amitabh Bachchan and film in his Recent Interview
फिल्म गुडबाय का पोस्टर - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विकास बताते हैं कि शूटिंग के लिए समय की कमी के चलते फिल्म 'गुड बाय' के समय शूटिंग के दौरान लंच ब्रेक नहीं होता था। वह बताते हैं, 'यूनिट के लोग रनिंग लंच (जिसको मौका मिलता रहे, वह लंच करता रहे) में सैंडविच ही खाते थे। मैंने देखा बच्चन साहब का शॉट नहीं होता था तब भी वह सेट पर ही बैठे रहते थे। मैंने एक दिन पूछा भी, 'आप वैनिटी वैन में नहीं गए लंच करने।'  उन्होंने कहा, 'तुम्हारे असिस्टेंट ने ब्रेक बोला ही नही।' विकास के मुताबिक वह सेट पर ही रहते थे और सबके साथ सैंडविच का ही लंच करते थे।
Goodbye Director Vikas Bahl talks about Amitabh Bachchan and film in his Recent Interview
फिल्म- गुडबाय - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
अमिताभ बच्चन ने जब विकास से पूछा कि बेंगलुरु वाली घटना दरअसल है क्या? तो विकास ने पूरा किस्सा सुनाया। वह बताते हैं, ‘चार साल पहले बेंगलुरु से मेरे एक मित्र का एक दिन फोन आया। उसने बताया कि वह हर रोज अपने पिता के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाता है और उसने एक दिन अपने पिता से एक सवाल पूछा कि आप कैसी मृत्यु चाहते हैं। उनके पिता ने जो जवाब दिया। वह सुनकर मेरा दोस्त चौक गया। मित्र के पिताजी को मृत्यु का भय नहीं था। वह तो इस बात से खुश थे कि मृत्यु के बाद वह भगवान कृष्ण के पास चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे मरने के बाद तुमको जो भी करना होगा एक ही दिन कर देना। हर साल मेरा श्राद्ध मत करना क्योंकि मैं ठीक उसी तरह से डिस्टर्ब हो जाऊंगा जिस तरह से अगर तुम किसी पार्टी में इंजॉय कर रहे हो और मैं बार बार फोन करूं।’
विज्ञापन
Goodbye Director Vikas Bahl talks about Amitabh Bachchan and film in his Recent Interview
गुडबाय फिल्म - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'गुड बाय' रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता के अलावा सुनील ग्रोवर, एली अवराम, पावेल गुलाटी, अभिषेक कनन और साहिल मेहता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed