'हेरा फेरी 3' पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। पहले जहां फिल्म में कार्तिक आर्यन की एंट्री के साथ अक्षय कुमार की एग्जिट की खबरें सामने आ रही थीं, तो अब फिल्म की ओरिजनल कास्ट यानी परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार एक साथ आ गए हैं। हाल ही में फिल्म का प्रोमो भी शूट किया गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और फैंस काफी खुश नजर आए। वहीं, फिल्म का निर्देशन पहले अनीस बज्मी करने जा रहे थे, लेकिन अब फरहाद सामजी कर रहे हैं। ऐसे में अब अनीस बज्मी ने फिल्म से किनारा करने पर बात की है।
Hera Pheri 3: क्यों कटा था 'हेरा फेरी 3' से अनीस बज्मी का पत्ता? बताई वजह और अक्षय की एंट्री पर भी किया रिएक्ट
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान अनीज बज्मी ने अक्षय कुमार के वापस फिल्म में आने और उनके निर्देशन न करने को लेकर बात की। निर्देशक ने बताया कि वह कई बार फिरोज नाडियाडवाला से मिले लेकिन उनके पास कोई अच्छी स्टोरी नहीं थी। अनीस बज्मी ने कहा, 'उन्होंने जो आइडिया बताया वो मुझे जमा नहीं और मैंने कह दिया नो स्क्रिप्ट, नो हिट, ये बहुत ही सिंपल सी बात है।'
Kili Paul: भोजपुरी गाने पर किली पॉल ने बहन संग मटकाई कमरीया, खेसारी के गाने पर जमकर थिरके सोशल मीडिया स्टार
इसके आगे निर्देशक ने कहा, 'जब मैंने फिल्म के ऑफर को मना कर दिया था, तो सुनने में आया कि कोई और फिल्म को डायरेक्ट कर रहा है। अक्षय कुमार बिना स्क्रिप्ट के फिल्म में काम करने के खिलाफ थे, लेकिन वह फिर अचानक वापस ही फिल्म में आ गए। अब ये कैसे हुआ, मुझे नहीं पता... ये बात वो ही बता सकते हैं। मैं सिर्फ अपनी बात कर सकता हूं कि मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हूं।'
Ranbir Kapoor: PAK फिल्मों के काम करने के बयान पर रणबीर ने लिया यूटर्न! देशभक्त बन अभिनेता ने कही यह बात
इसके अलावा इंटरव्यू में अनीस बाज्मी ने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के बारे में भी बात की। उन्होंने न सिर्फ पैसे नहीं लौटाने की बात को फिल्म न करने की वजह बताया बल्कि स्क्रिप्ट को भी अच्छा नहीं बताया। जब निर्देशक से पूछा गया कि क्या साथ में की गई आखिरी फिल्म के पैसे नहीं मिलने की वजह से भी यह फैसला लिया गया है? इस पर उन्होंने कहा कि हां ये भी एक वजह है, अगर मुझे स्क्रिप्ट आइडिया अच्छा लगता तो मैं बात आगे बढ़ाता, लेकिन ऐसा नहीं था।
RRR: ऑस्कर से पहले RRR के हाथ लगी एक और कामयाबी, हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में झटके तीन अवॉर्ड