सब्सक्राइब करें

Adipurush: क्या 'आदिपुरुष' के खराब VFX के पीछे अजय देवगन की कंपनी का हाथ? टीजर का उड़ा मजाक तो दी सफाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Tue, 04 Oct 2022 05:50 PM IST
विज्ञापन
Is Ajay Devgan's company behind the bad VFX of Adi Purush Saif Ali Khan Prabhas Kriti Sanon
आदिपुरुष - फोटो : social media
loader
प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष इन दिनों काफी चर्चा में है हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसे लेकर सोशल  मीडिया पर अच्छा खासा बज बना हुआ है । खबरों की माने तो फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के गले से नहीं उतरा है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के बारे में जमकर कमेंट कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं। लोगों को इस फिल्म का ट्रेलर एनिमेशन फिल्म की तरह लग रहा है। इसी विवाद में एंट्री हुई है अजय देवगन की वीएफएक्स कंपनी की।
Trending Videos
Is Ajay Devgan's company behind the bad VFX of Adi Purush Saif Ali Khan Prabhas Kriti Sanon
आदिपुरुष - फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल  फिल्म अपने औसत वीएफएक्स काम के कारण दर्शकों के निशाने पर है। जिसके कारण दर्शक वीएफएक्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं। लोगों का मानना था कि ‘एन वय वीएफएक्सवाला’ कंपनी ने फिल्म के वीएफएक्स का काम किया है। जो की अजय देवगन की कंपनी है। बात जब ज्यादा बढ़ गई तब कंपनी ने एक बयान जारी कर इन अफवाहों का खंडन किया और फिल्म में वीएफएक्स का काम करने से साफ इनकार कर दिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Is Ajay Devgan's company behind the bad VFX of Adi Purush Saif Ali Khan Prabhas Kriti Sanon
फिल्म आदिपुरुष - फोटो : Social media
दरअसल 'आदिपुरुष' के निर्देशक ओम राउत हैं जिन्होंने अजय कि फिल्म तानाजी को डायरेक्ट किया था। तानाजी में वीएफएक्स का काम अजय की कम्पनी ने किया था। जिसकी अच्छी खासी तारीफ देखने को मिली थी। फिल्म के वीएफएक्स ने काफी सुर्खियां बटोरी थी जिस वजह से दर्शकों को लगा कि शायद आदि पुरुष का वीएफएक्स का काम भी अजय की कंपनी ने ही किया है। इसके बाद अजय की कंपनी की तरफ से सफाई बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने लिखा-'लीडिंग वीएफएक्स स्टूडियो ‘एन वय वीएफएक्सवाला’ ये साफ इनकार करते हुए कहा है कि उन्होंने 'आदिपुरुष' के सीजी या स्पेशल इफेक्ट्स पर काम नहीं किया। और न ही कर रहे हैं। उनकी ओर से आए एक ऑफिशियल नोट में इस चीज को क्लीयर करते हुए कहा गया- 'हम इस चीज को रिकॉर्ड पर रख रहे हैं क्योंकि हमसे कुछ मीडिया के लोग इस बारे में पूछ चुके हैं।'
Is Ajay Devgan's company behind the bad VFX of Adi Purush Saif Ali Khan Prabhas Kriti Sanon
आदिपुरुष - फोटो : Social Media
बता दें कि साल 2015 में अजय देवगन ने नवीन पॉल और प्रसाद सुतार के साथ मिलकर ‘एन वय वीएफएक्सवाला’ नाम की ‘सीजीआई’ कंपनी शुरू की थी। यह उनकी प्रोडक्शन कंपनी का हिस्सा है। ‘आदिपुरुष’ 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित दूसरी भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसका फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed