जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों अपने नए होली सॉन्ग को लेकर सुर्खियों में हैं। इस गाने में 'बिग बॉस 13' के रनर अप आसिम रियाज भी उनके साथ नजर आएंगे। टी सीरीज के इस गाने की घोषणा कुछ दिनों पूर्व ही हुई है। हाल में इस गाने की शूटिंग हुई जिसके सेट की तस्वीरों में जैकलीन गुलाबी रंग के लहंगे और भारी आभूषण पहने दिख रही हैं। इनमें कुछ फोटो में जहां वह इतराती हुई पोज दे रही हैं तो वहीं कुछ फोटो में वह डांस प्रैक्टिस करती दिख रही हैं।
देखिए होली सॉन्ग के सेट से जैकलीन की तस्वीरें, गुलाबी रंग के लहंगे और भारी आभूषण में ढाया कहर
View this post on Instagram
@asimriaz77.official and @jacquelinef143's holi song coming soon!! #asimriaz #jaquelinefernandez
A post shared by Team Asim Riaz 🌟 (@teamasimriaz) on
यह एक होली स्पेशल सॉन्ग है जो कभी अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था। इस गाने के बोल हैं 'मेरे अंगने में'। यह 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'लावारिस' का गाना है जिसे रिमिक्स किया जा रहा है। इस गाने को होली का टच दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आसिम इस गाने में रैप करते हुए भी नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से आसिम और जैकलीन के साथ काम करने की जानकारी साझा की गई थी।
View this post on Instagram
First look out now !! #asimriaz @asimriaz77.official @jacquelinef143
A post shared by Team Asim Riaz 🌟 (@teamasimriaz) on
गाने से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए जैकलीन कहती हैं, 'यह एक पेपी ट्रैक में बदल गया है जिसके माध्यम से हम एक आकर्षक कहानी सुनाएंगे। कोरियोग्राफर शबीना खान ने मुझे कुछ देसी स्टेप्स और पारंपरिक मूव्स दिए हैं इसके साथ ही यह आधुनिक भी होगा। यह गीत मेरे कम्फर्ट जोन से थोड़ा बाहर है जिसके लिए मैं भरपूर मेहनत कर रही हूं। शबीना मेरे मूव्स और भावों को बेहतर करने में मदद कर रही हैं। हम हर बारीकियों को सही तरीके से हासिल करने के लिए लगन से अभ्यास कर रहे हैं। मैं पहली बार आसिम के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हूं।'
कियारा के टॉपलेस लुक के बाद श्वेता तिवारी की बेटी ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, चर्चा में हैं तस्वीरें