सब्सक्राइब करें

Mr And Mrs Mahi: महीनों की कड़ी मेहनत के बाद खिलाड़ी बनीं जान्हवी कपूर, एक्ट्रेस ने साझा किए ट्रेनिंग के अनुभव

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Sun, 24 Jul 2022 07:52 PM IST
विज्ञापन
Janhvi Kapoor said that She underwent six months of training to get into the character for Mr And Mrs Mahi
जान्हवी कपूर - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इस समय गुडलक जेरी की रिलीज की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस फिल्म में उनके अलावा दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी नजर आने वाले हैं। यह साल 2018 की आई तमिल फिल्म कोलामावु कोकिला की रीमेक है, जिसमें नयनतारा और योगी बाबू ने लीड रोल निभाया था। फिल्म को पंकज मट्टा ने लिखा है जबकि इसका निर्माण आनंद एल राय की कलर येलो प्रोडक्शंस और लाइका प्रोडक्शंस ने किया है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में न रिलीज कर ओटीटी पर उतारने की तैयारी है। 29 जुलाई से यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा सकेगी।

Trending Videos
Janhvi Kapoor said that She underwent six months of training to get into the character for Mr And Mrs Mahi
जान्हवी कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम

गुडलक जेरी के अलावा, जान्हवी के खाते में मिस्टर एंड मिसेज माही नाम की फिल्म भी है। इसमें वह एक बार फिर राजकुमार राव के साथ एक्टिंग करती दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। इससे पहले वह गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल का निर्देशन भी कर चुके हैं। बता दें कि साल 2021 में, अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की घोषणा की थी। इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि 7 अक्टूबर 2022 को यह फिल्म नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जान्हवी महिमा की भूमिका में दिखेंगी जबकि राजकुमार महेंद्र नाम के शख्स का रोल निभाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Janhvi Kapoor said that She underwent six months of training to get into the character for Mr And Mrs Mahi
जान्हवी कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम

इस फिल्म को लेकर जान्हवी ने हाल ही में खुलासा किया था कि क्रिकेटर के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने छह महीने का प्रशिक्षण लिया। अभिनेत्री ने एक समाचार पत्र को बताया, 'कैरेक्टर के साथ तालमेल बैठाने के लिए मुझे 6 महीने का वक्त लगा।' इसके अलावा फिल्म के एक करीबी सूत्र ने बताया कि जान्हवी ने एक महिला क्रिकेटर की भूमिका निभाने के लिए ट्रेनिंग ली है। फिल्म में उनके किरदार की जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण दिया गया है। सूत्र ने बताया कि खिलाड़ी के रूप में दिखने के लिए प्रशिक्षण के अलावा जान्हवी ने सख्त हैवी डाइट प्लान भी फॉलो किया है। 

Janhvi Kapoor said that She underwent six months of training to get into the character for Mr And Mrs Mahi
वरुण धवन- जान्हवी कपूर - फोटो : सोशल मीडिया

वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी इन फिल्मों के अलावा सनी कौशल के साथ फिल्म मिली में भी काम कर रही हैं। यह मलयालम फिल्म 'हेलेन' की रीमेक है। इसके अलावा वह इन दिनों अपनी एक और फिल्म बवाल की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में वह वरुण धवन के अपोजिट दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन दंगल फेम नितेश तिवारी कर रहे हैं। 

 

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed