सब्सक्राइब करें

Mahi Vij: माही विज-जय भानुशाली के कुक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेटी समेत जान से मारने की दी थी धमकी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Sun, 03 Jul 2022 04:14 PM IST
विज्ञापन
Jay Bhanushali Mahi Vij cook arrested by police who threatens to stab actress daughter
जय भानुशाली, माही विज - फोटो : सोशल मीडिया
छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार माही विज और जय भानुशाली के रसोइए को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, रसोइए ने कपल की 2 साल की बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान 40 वर्षीय संतोष यादव के रूप में हुई है। रसोइए पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कुछ दिनों पहले माही विज ने खुलासा किया था कि उनके कुक ने उन्हें और उनकी दो साल की बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी।
Trending Videos
Jay Bhanushali Mahi Vij cook arrested by police who threatens to stab actress daughter
माही विज - फोटो : सोशल मीडिया
खंजर से मारने की दी थी धमकी

रिपोर्ट्स की मानें तो कुक ने कथित तौर पर एक्ट्रेस की बेटी तारा को खंजर से मारने की धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक कपल ने ट्विटर के जरिए पुलिस से संपर्क किया था और और इसके बाद ओशिवारा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी पर धारा 509 और 504 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद आरोपी को 29 जून की शाम को गिरफ्तार कर अगले दिन यानी 30 जून को अंधेरी मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में पेश किया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Jay Bhanushali Mahi Vij cook arrested by police who threatens to stab actress daughter
माही विज - फोटो : सोशल मीडिया
माही विज ने बयां किया दर्द

बेटी को मिली धमकी की जानकारी माही विज ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी थी। उन्होंने 29 जून को ट्वीट कर पूरे वाकया बयां किया था। बाद में एक्ट्रेस ने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था। एक्ट्रेस के मुताबिक कुक ने सैलेरी को लेकर उनके परिवार को गालियां और जान से मारने की धमकी भी दी।

Jay Bhanushali Mahi Vij cook arrested by police who threatens to stab actress daughter
माही विज, जय भानुशाली - फोटो : इंस्टाग्राम

इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान भी कई बातें बताई हैं। इस मामले पर बात करत हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पता चल गया था कि उनका कुक घर में चोरी कर रहा है, लेकिन उन्होंने जय के घर आने के इंतजार किया। घर पहुंचने के बाद जय ने कुक को पैसे देकर जाने को कहा, लेकिन कुक पूरे महीने के पैसे मांगने लगा। इसके बाद कुक ने गालियां देनी शुरू कर दीं। हालांकि पुलिस में शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन बाद में बेल पर रिहा भी कर दिया गया था। जिसके उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया था। लेकिन एक बार फिर से कुक पुलिस की गिरफ्त में है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed