Mahi Vij: माही विज-जय भानुशाली के कुक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेटी समेत जान से मारने की दी थी धमकी
रिपोर्ट्स की मानें तो कुक ने कथित तौर पर एक्ट्रेस की बेटी तारा को खंजर से मारने की धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक कपल ने ट्विटर के जरिए पुलिस से संपर्क किया था और और इसके बाद ओशिवारा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी पर धारा 509 और 504 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद आरोपी को 29 जून की शाम को गिरफ्तार कर अगले दिन यानी 30 जून को अंधेरी मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में पेश किया गया था।
बेटी को मिली धमकी की जानकारी माही विज ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी थी। उन्होंने 29 जून को ट्वीट कर पूरे वाकया बयां किया था। बाद में एक्ट्रेस ने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था। एक्ट्रेस के मुताबिक कुक ने सैलेरी को लेकर उनके परिवार को गालियां और जान से मारने की धमकी भी दी।
इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान भी कई बातें बताई हैं। इस मामले पर बात करत हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पता चल गया था कि उनका कुक घर में चोरी कर रहा है, लेकिन उन्होंने जय के घर आने के इंतजार किया। घर पहुंचने के बाद जय ने कुक को पैसे देकर जाने को कहा, लेकिन कुक पूरे महीने के पैसे मांगने लगा। इसके बाद कुक ने गालियां देनी शुरू कर दीं। हालांकि पुलिस में शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन बाद में बेल पर रिहा भी कर दिया गया था। जिसके उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया था। लेकिन एक बार फिर से कुक पुलिस की गिरफ्त में है।