{"_id":"652423d8ad51ddc4670c2c1d","slug":"jio-mami-film-festival-mumbai-film-festival-press-conference-250-films-to-be-screened-from-70-languages-2023-10-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jio Mami Film Festival 2023: न ओपनिंग का पता, न क्लोजिंग फिल्म तय, हो गया मुंबई के सबसे बड़े सिनेमेला का एलान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jio Mami Film Festival 2023: न ओपनिंग का पता, न क्लोजिंग फिल्म तय, हो गया मुंबई के सबसे बड़े सिनेमेला का एलान
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: साक्षी
Updated Mon, 09 Oct 2023 09:32 PM IST
विज्ञापन
1 of 8
जियो मामी फिल्म फेस्टिवल 2023
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जियो मामी फिल्म फेस्टिवल यानी कि मुंबई फिल्म फेस्टिवल की तारीखें तय हो गई हैं। यह आयोजन इस साल 27 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक होगा। 10 दिन चलने वाले इस फिल्म समारोह में 70 भाषाओं की 250 फिल्में और शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। इन फिल्मों की स्क्रीनिंग मुंबई में आठ स्थानों पर होगी। लेकिन, इस फेस्टिवल के उद्घाटन या समापन समारोह में कौन सी फिल्में दिखाई जाएंगी, इसका फैसला होना अभी बाकी है।
Trending Videos
2 of 8
जियो मामी फिल्म फेस्टिवल 2023
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 की कलात्मक निदेशक दीप्ति डी कुन्हा ने कहा, 'हमें बहुत गर्व है कि हम एक ऐसे फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहे हैं, जो अपने दृष्टिकोण का विस्तार करने के पहले वर्ष के भीतर ही अपने दक्षिण एशिया खंड में इस तरह के विविध क्यूरेशन को हासिल करने में कामयाब रहे हैं। यह प्रतिबद्धता फिल्म स्क्रीनिंग से भी आगे तक फैली हुई है, जिसका लक्ष्य मुंबई में विश्व सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और सिनेमा का आदान-प्रदान, सहयोग और व्यावसायिक अवसरों को सुविधाजनक बनाना है।'
Pankaj Tripathi: अभिनेता होकर भी फिल्में देखना पसंद नहीं करते पंकज त्रिपाठी, कहा- समय निकालकर करते हैं बागबानी
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
जियो मामी फिल्म फेस्टिवल 2023
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
मुंबई में आयोजित होने जा रहे जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में 70 देशों की 250 फिल्मों और शॉर्ट्स फिल्मों को 13 कैटेगरी में दिखाया जाएगा। इन श्रेणियों में साउथ एशिया प्रतियोगिता, फोकस साउथ एशिया, आयकॉन्स साउथ एशिया, गाला प्रीमियर साउथ एशिया, मराठी टाकीज, डायमेंशन मुंबई, वर्ल्ड सिनेमा, आफ्टर डार्क, लार्ज शार्ट फिल्म्स, रिस्टोर्ड क्लासिक्स, मामी ट्रिब्यूट, रेट्रोस्पेक्टिव और रिकैप शामिल है।
Exclusive: अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक पहुंची अदालत में, निर्माताओं के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मुकदमा
4 of 8
जियो मामी फिल्म फेस्टिवल 2023
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
साउथ एशिया प्रतियोगिता में विभिन्न भाषाओं की 14 सफल समकालीन दक्षिण एशियाई फिल्मों को शामिल किया गया है। सुमंत भट की 'मिथ्या', लीसा गाजी की 'बारिर नाम शाहाना’ (ए हाउस नेम्ड शाहाना), फिदेल देवकोटा की 'द रेड सूटकेस' आदि फिल्में शामिल हैं। फोकस दक्षिण एशिया गैर प्रतिस्पर्धा में दक्षिण एशिया की 46 फिल्में शामिल हैं, जिसमे वरुण ग्रोवर की 'ऑल इंडिया रैंक', विनोद रावत की 'पुश्तैनी', करण तेजपाल की 'स्टोलन', मिलिन धमाडे की 'माई' आदि फिल्में शामिल हैं।
Aarya 3 Teaser: शेरनी बन दहाड़ने को तैयार सुष्मिता सेन, 'आर्या 3' के धमाकेदार टीजर के साथ सामने आई रिलीज डेट
विज्ञापन
5 of 8
जियो मामी फिल्म फेस्टिवल 2023
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
आइकॉन्स साउथ एशिया की कैटेगरी में दक्षिण एशियाई प्रतिभाओं की प्रतिष्ठित फिल्में शामिल हैं। आनंद पटवर्धन की 'वसुधैव कुटुंबकम', विक्रमादित्य मोटवानी की 'इंडिआज इमरजेंसी', प्रसन्ना विथानगे की 'पैराडाइज', मोस्टोफा सरवर फारूकी की 'समथिंग लाइक एन ऑटोबायोग्राफी' जैसी फिल्में शामिल की गई हैं। गाला प्रीमियर साउथ एशिया कैटेगरी में अनुराग कश्यप की 'कैनेडी', ताहिरा कश्यप की 'शर्माजी की बेटी', और रजत कपूर की 'एवरीबडी लव्स सोहराब हांडा' शामिल हैं।
Vijay Verma: 'बॉडी कहां है?' सवाल पर विजय वर्मा ने दिया मजेदार जवाब, तस्वीर साझा कर फैंस के बीच बढ़ाई हलचल
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।