बॉलीवुड और साउथ इंडियन इंडस्ट्री में अपना दम दिखाने वाली अभिनेत्री काजल अग्रवाल हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। काजल ने अपनी शादी को प्राइवेट सेरेमनी रखा था लेकिन उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया। उन्होंने अपनी शादी के हर फंक्शन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। वहीं अब शादी के बाद पहली बार काजल ने फैंस के साथ अपने दिल की बात साझा की है।
शादी के बाद पहली बार काजल अग्रवाल ने कही दिल की बात, बोलीं- 'ना कहने में कभी बहुत देर नहीं होती'
काजल ने शादी की तो सारी तस्वीरें शेयर कीं लेकिन अब उन्होंने अपने दिल की बात किसी से भी शेयर नहीं की थी। फोटोज के अलावा काजल ने शादी के बाद अपनी फीलिंग्स शेयर कीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वे शादी के बाद जीवन में किस तरह का बदलाव चाहती हैं और जिस कोरोना से सारी दुनिया प्रभावित है उसे लेकर उनकी प्रतिक्रिया क्या है।
काजल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में काजल ने लिखा, 'ना कहने में कभी बहुत देर नहीं होती। मुझे पता है कि मैं थोड़ी लेट हो चुकी हूं। मुझे ये पहले ही कह देना चाहिए था। मुझे दुख है कि मैं ये देरी से कह रही हूं मगर अपनी भावनाएं व्यक्त करने का ये सही समय है। बाद में पछताने से ज्यादा बेहतर होता है कि हम पहले ही ना कह दें। मैंने नहीं सोचा था कि एक छोटा सा वायरस दुनियाभर को हिला कर रख देगा।'
आगे काजल लिखती हैं, 'मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर इस वायरस को मात दें और इससे सहमे रहना बंद करें। अब समय आ गया है कि हम सब इस वायरस को करारा जवाब दें। आज हम जो निर्णय लेंगे वो आने वाले सालों में हमारा भविष्य निर्धारित करेगा। वायरस के आने के 11 महीनों बाद इतना तो निश्चित ही हुआ है कि हमने इससे बचाव के लिए सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त कर लिए हैं। बस भय से बाहर आने की जरूरत है। मैं पुराने तौर तरीके छोड़कर नए सिरे से जीवन शुरू करने की तरफ बढ़ रही हूं।'
View this post on Instagram
A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on
गौरतलब है कि काजल अग्रवाल 30 अक्तूबर को शादी के बंधन में बंधी थीं। काजल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू संग सात फेरे लिए हैं। उनकी शादी मुंबई के ताज होटल से परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के बीच हुई है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं।
पढ़ें: 'लगान' के सेट पर हुई थी किरण राव और आमिर की पहली मुलाकात, देखते ही देखते प्यार में बदल गई दोस्ती