कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’को डायरेक्ट किया है, साथ ही इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभाई है। फिल्म की कहानी इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगी इमरजेंसी की घटना पर आधारित है। इस फिल्म को रिलीज होने में बार-बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा लेकिन अब यह दर्शकों के सामने हैं। पहले दिन इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया? साथ ही कंगना की पिछली कुछ फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन कैसा रहा था? इस बारे में विस्तार से जानिए।
Kangana Ranaut Films: कंगना की पिछली दस फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन, इस लिस्ट में इमरजेंसी कहां है खड़ी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Sat, 18 Jan 2025 06:25 PM IST
सार
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो रहा था। कंगना भी लगातार फिल्म को लेकर प्रमोशन करती रहीं। शुक्रवार को इस फिल्म ने पहले दिन वैसा कलेक्शन नहीं किया, जैसी उम्मीद की जा रही थी। ‘इमरजेंसी’ के अलावा कंगना की पिछली कुछ फिल्मों का पहले दिन क्या कलेक्शन रहा, ये जानिए? और इस लिस्ट में इमरजेंसी कहां खड़ी है?
विज्ञापन