मुंबई स्थित अपने घर में हुए हमले में घायल हुए बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की हालत में सुधार हो रहा है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें दो से तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। लीलावती अस्पताल में सैफ की आपातकालीन सर्जरी की गई थी। अभिनेता को 16 जनवरी, 2025 को उनके बांद्रा स्थित आवास पर हमले के दौरान गर्दन और रीढ़ के पास कई जगह चाकू के वार किए गए थे। इन चोटों के बावजूद सैफ की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। हालांकि, डॉक्टर्स ने यह भी खुलासा किया है कि सर्जरी के बाद सैफ ने उनसे दो सवाल किए थे।
Saif Ali Khan: सर्जरी के तुरंत बाद सैफ अली खान ने डॉक्टरों से पूछे थे ये दो सवाल, अभिनेता बोले-क्या मैं कभी...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 18 Jan 2025 05:24 PM IST
सार
सैफ अली खान को आईसीयू से बाहर निकाल दिया गया है और अब वह चल-फिर रहे हैं और नॉर्मल खाना खा रहे हैं। हालांकि, अब एक खबर सामने आई है, जो अभिनेता ने सर्जरी के बाद अपने डॉक्टर्स से पूछा था।
विज्ञापन