राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या ने सियासी रंग ले लिया है। रिंकू शर्मा हत्या के मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई है। इस बीच हर मामले में मुखर रहने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है।
Rinku Sharma Murder Case: रिंकू शर्मा हत्या मामले में कंगना रणौत का अरविंद केजरीवाल पर तंज, बोलीं- अखलाक के परिवार की तरह...
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'प्यारे केजरीवाल जी, मुझे उम्मीद है कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से भी मिलेंगे और उन्हें सपोर्ट देंगे। आप एक राजनेता हैं उम्मीद है कि स्टेट्समैन भी बनेंगे।' कंगना का ये ट्वीट अरविंद केजरीवाल पर तंज है। कंगना ने केजरीवाल का 2015 का ट्वीट साझा किया जिसमें उन्होंने दादरी में मॉब लिंचिंग में मारे गए अखलाक के घर जाने की बता कही थी।
कंगना ने रिंकू शर्मा मर्डर केस पर एक और ट्वीट करते हुए लिखा- ''रिंकू शर्मा के पिता के दर्द को महसूस करें और अपने बच्चों या परिवार के सदस्यों के बारे में सोचें...किसी दिन कोई और हिंदू जय श्री राम कहने पर सामूहिक रूप से मार दिया जाएगा।”
Six of them barged in to his house, caught him unarmed group of hyenas attacked him all together and still they stabbed him in the back, this is the power of a Hindu. Rinku is a virat Hindu who got martyred for the cause of this civilisation #JaiShriRam #JusticeForRinkuSharma pic.twitter.com/nUY7DFRCEJ
मालूम हो कि रिंकू शर्मा की हत्या के बाद पूरे देश में सियासत गर्म है। कई लोग इस मामले को सांप्रदायिक मामला बता रहे हैं क्योंकि, रिंकू शर्मा राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रहा था और राम यात्रा से भी जुड़ा हुआ था। हालांकि कंगना अरविंद केजरीवाल को सलाह देकर ट्रोल भी हो रही हैं। कई यूजर्स ने लिखा है- केजरीवाल जी को अपना काम अच्छे से पता है।
बता दें कि बुधवार रात को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की दर्जन भर लोगों ने हत्या कर दी थी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रिंकू की हत्या की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। रिंकू के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होंने पांच लाख रुपये की मदद देने का एलान किया। वहीं, रिंकू की मां का कहना है कि आरोपित रिंकू शर्मा से चिढ़ते थे कि जय श्रीराम के नारे क्यों लगाता है।