सब्सक्राइब करें

Kangana Ranaut: दिग्गज अदाकारा बिनोदिनी दासी पर बन रहीं दो बायोपिक, एक में कंगना निभाएंगी एक्ट्रेस का रोल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 19 Oct 2022 02:06 PM IST
विज्ञापन
Kangana Ranaut will also play Bengali theatre star Binodini Dasi role after Rukmini Maitra
Kangana Ranaut, Rukmini Maitra - फोटो : सोशल मीडिया

अपने जमाने की दिग्गज अदाकारा और बंगाली थिएटर आर्टिस्ट बिनोदिनी दासी उर्फ नटी बिनोदिनी पर बायोपिक बनने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री कंगना रणौत बिनोदिनी के रूप में पर्दे पर नजर आएंगी। दिलचस्प बात यह है कि बिनोदिनी दासी पर एक नहीं, बल्कि दो-दो बायोपिक बनने जा रही हैं। बता दें कि बीते महीने ही एक्ट्रेस की एक और बायोपिक का एलान हुआ था। इस बायोपिक में एक्ट्रेस रुक्मिणी मैत्रा, बिनोदिनी दासी के रूप में नजर आएंगी। फिल्म के नाम की भी घोषणा हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रुक्मिणी मैत्रा अभिनीत बिनोदिनी दासी की बायोपिक का नाम, 'बिनोदिनी एकती नातिर उपाख्यान' है।

Trending Videos
Kangana Ranaut will also play Bengali theatre star Binodini Dasi role after Rukmini Maitra
Binodini Dasi - फोटो : सोशल मीडिया

आपको बता दें कि बिनोदिनी दासी फिल्मों के साथ-साथ बंगाली रंग-मंच का भी बड़ा नाम थीं। उन्होंने स्टेज पर कई चुनौतीपूर्ण किरदार अदा किए थे। वह अपने किरदारों के साथ प्रयोग करने में माहिर थीं। रंगमंच पर चैतन्य महाप्रभु का चरित्र निभाकर बिनोदिनी दुनिया भर में मशहूर हो गईं थीं। रंगमंच पर निभाई इस भूमिका ने बिनोदिनी दासी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिनोदिनी दासी ने महज 12 वर्ष की उम्र में अभिनय शुरू कर दिया था। उन्होंने  प्रमिला, सीता, द्रौपदी, राधा, आयशा, कैकेयी, मोतीबाई और कपालकुंडला समेत 80 से अधिक अहम किरदार अदा किए। अब उन्हीं अदाकारा पर दो बायोपिक बनना गौरव की बात है।

Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में पूरे किए 10 साल, हर दिन बेहतर बनने का किया वादा

विज्ञापन
विज्ञापन
Kangana Ranaut will also play Bengali theatre star Binodini Dasi role after Rukmini Maitra
Kangana Ranaut - फोटो : सोशल मीडिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बिनोदिनी एकती नातिर उपाख्यान' में रुक्मिणी मैत्रा, बिनोदिनी दासी द्वारा निभाए गए तमाम किरदारों का चित्रण करेंगी। साथ ही वह चैतन्य महाप्रभु की भूमिका को भी अदा करेंगी, जो बिनोदिनी दासी ने अदा किया था। वहीं, कंगना रणौत की फिल्म की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'परीणिता' और 'मर्दानी' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके प्रदीप सरकार नटी बिनोदिनी की बायोपिक लेकर आ रहे हैं। वहीं, इस फिल्म की स्क्रिप्ट प्रकाश कपाड़िया लिखने जा रहे हैं, जिन्होंने 'देवदास' और 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है। 

Inspirational Story: कप-प्लेट धोने वाले ग्वालियर के लड़के की कहानी, लगातार मेहनत से बना सिनेमा का नामी सितारा

Kangana Ranaut will also play Bengali theatre star Binodini Dasi role after Rukmini Maitra
Kangana Ranaut - फोटो : सोशल मीडिया

आपको बता दें कि यह कंगना रणौत की चौथी फिल्म है, जिसमें वह रियल लाइफ किरदार अदा करती दिखेंगी। इससे पहले वह 'मणिकर्णिका', 'थलाइवी' में रियल लाइफ कैरेक्टर प्ले कर चुकी हैं। इसके अलावा आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' में वह दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर कंगना ने कहा, 'मैं प्रदीप सरकार की बड़ी फैन हूं। मैं खुश हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया। वहीं, प्रकाश कपाड़िया के साथ मैं पहली बार काम करने जा रही हूं। देश की इतनी बड़ी आर्टिस्ट की यात्रा को पर्दे पर उतारने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। 'बता दें कि अभिनय के साथ-साथ बिनोदिनी दासी को अपनी आत्मकथा लिखने वाली थिएटर की पहली दक्षिण एशियाई अभिनेत्री भी माना जाता है। 

Faraaz: 'BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल' में हुआ फराज का वर्ल्ड प्रीमियर, ढाका में हुए आतंकी हमले पर आधारित है फिल्म

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed