आज सोमवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हुए हैं। सिने जगत में काफी कुछ खास रहा। ऋषभ शेट्टी की आगामी बहुचर्चित फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे लेकर फैंस उत्साहित हैं। 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के एक सीन को लेकर रणबीर कपूर विवादों में आ गए हैं। इसके अलावा और कई खबरों ने चर्चा बटोरी। जानिए इस रिपोर्ट में
Trending Today: जैकलीन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, 'कांतारा 1' का ट्रेलर आउट, विवादों में रणबीर, आज की टॉप खबरें
Bollywood Trending News: आज सोमवार को मनोरंजन जगत की कई खबरें सुर्खियों में रही हैं। जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। वहीं, बहुचर्चित फिल्म 'कांतार चैप्टर 1' का ट्रेलर जारी हो गया है। और क्या रहा खास? फटाफट अंदाज में पढ़िए टॉप फाइव खबरें।
1. 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर जारी
ऋषभ शेट्टी की इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर आज सामने आ गया है। ट्रेलर रिलीज से पहले ही इसको लेकर फैंस में काफी उत्साह था और वो बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। अब ट्रेलर रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और ट्रेंडिंग में आ गया है। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह और भी बढ़ गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Kantara Chapter 1 Trailer: 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर रिलीज, राजा और प्रजा में होगा युद्ध; दमदार हैं कई सीन
2. फिर मुश्किल में फंसे रणबीर कपूर
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सुर्खियों में है। शो में रणबीर कपूर को एक सीन में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस पर विवाद हो रहा है। इस मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने आपत्ति जताई है और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: The Bads of Bollywood: फिर मुश्किल में फंसे रणबीर कपूर, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के इस सीन पर विवाद; FIR की मांग
3. पवन कल्याण की ‘ओजी’ का ट्रेलर रिलीज
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण की मच अवेटेड पीरियड गैंगस्टर ड्रामा ‘दे कॉल हिम ओजी’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म की रिलीज से कुछ ही दिन पहले ट्रेलर में सुपरस्टार के दमदार डायलॉग्स और एक्शन देखने को मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म 'ओजी' के हर अपडेट को बारीकी से ट्रैक कर रहे थे और उत्साह अपने चरम पर था। अब जब ट्रेलर रिलीज हुआ है तो पवन कल्याण का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: They Call Him OG Trailer: दमदार एक्शन के साथ लौटे पवन कल्याण, टक्कर दे रहे इमरान हाशमी; ‘ओजी’ का ट्रेलर रिलीज
4. मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से जैकलीन को झटका
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर विचार करने से साफ इनकार कर दिया, जिसमें उन्होंने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दर्ज प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट यानी ईसीआईआर को रद्द करने की मांग की थी। यह मामला कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है, जो पहले ही कई धोखाधड़ी के मामलों में जेल में बंद है। जस्टिस दिपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने जैकलीन फर्नांडिस की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी की दलीलें सुनने के बाद कहा कि 'हम इस स्तर पर हस्तक्षेप नहीं करेंगे।'
पूरी खबर यहां पढ़ें: Jacqueline Fernandez: 'जैकलीन के खिलाफ एक भी सबूत नहीं है', मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभिनेत्री के वकील की दलील