Katrina Kaif: कैटरीना ने एक दिन देर से दी ईद की मुबारकबाद, फिर भी अभिनेत्री पर फिदा नजर आए फैंस
ईद पर कई फिल्म सितारों ने अपने फैंस को मुबारकबाद दी। सोशल मीडिया पर ईद के जश्न की तस्वीरें साझा कीं। लेकिन कैटरीना कैफ ने एक दिन बाद ईद की मुबारकबाद अपने फैंस को दी है। इस देरी के बावजूद भी अभिनेत्री के फैंस उन पर फिदा नजर आए। जानिए, इसकी क्या वजह रही?
ऑफ व्हाइट सूट में चांद सी नजर आईं कैटरीना
कैटरीना कैफ ने ईद के एक दिन बाद यानी 1 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘ईद मुबारक’। जो तस्वीर कैटरीना कैफ ने साझा की है, उसमें वह ऑफ व्हाइट सूट में नजर आ रही हैं, सलीके से अभिनेत्री ने दुपट्टा भी डाला हुआ है। कैटरीना के बाल खुले हैं और मेकअप भी बहुत कम किया गया है। इसके बाजवूद वह बाला की खूबसूरत लग रही हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)
फैंस ने बांध दिए तारीफों के पुल
फैंस भी कैटरीना कैफ की यह तस्वीर और उनका सादगी भरा अंदाज देखकर उन पर फिदा हो गए हैं। कई यूजर्स ने उन्हें बॉबी डॉल कह दिया। वहीं कुछ यूजर्स कैटरीना की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थके। कुछ फैंस ने अभिनेत्री को भी कमेंट बॉक्स में ईद मुबारक लिखा है।
कैटरीना कैफ का करियर फ्रंट
कैटरीना कैफ इन दिनों फिल्मों में कम नजर आती हैं। वह बतौर बिजनेस वूमेन ज्यादा सक्रिय हैं। अभिनेत्री एक मेकअप ब्रॉन्ड के साथ जुड़ी हुई हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ एक फिल्म करने वाली थी लेकिन यह डिब्बा बंद हो गई।
कैटरीना कैफ के निजी जीवन की बात करें तो वह विक्की कौशल के साथ एक खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी गुजार रही हैं। वह विक्की को एक समझदार और प्यार करने वाला लाइफपार्टनर बताती हैं। विक्की हमेशा ही कैटरीना को मोटिवेट करते हैं।