सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। 30 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने तीसरे दिन यानी 1 अप्रैल तक काफी कम कलेक्शन किया है। इसके बड़े बजट और सलमान खान के स्टारडम को देखते हुए 'सिकंदर' के अब तक की कमाई को निराशाजनक ही कहा जाएगा।
Sikandar Collection Day 3: तीसरे दिन भी नहीं बदला 'सिकंदर' का मुकद्दर, मंगलवार को कमाई में आई बड़ी गिरावट
Sikandar Movie Box Office Collection Day 3: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है। ईद के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म तीन दिन में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी है।
'सिकंदर' का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने किया है, जिन्होंने पहले 'गजनी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी। हालिया रिलीज फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में वह एक साहसी और निडर शख्स के किरदार में जो अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है। उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई हैं। उन्होंने इस फिल्म से सलमान के साथ पहली बार स्क्रीन साझा किया है। इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। कहानी में एक्शन और इमोशन का तड़का है, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट की वजह से यह फिल्म दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई है।
L2 Empuraan Collection : ‘एल 2 एम्पुरान’ की धीमी हुई रफ्तार, जानिए 6वें दिन फिल्म ने किया कितना कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकंदर का बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में इसे हिट होने के लिए कम से कम 400 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी, लेकिन तीन दिनों में फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के आसपास भी नहीं पहुंच सका है। ऐसे में फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा अब मंडराने लगा है।
'सिकंदर' को बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कुछ फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' भी हाल ही में रिलीज हुई है। इसके अलावा, विक्की कौशल की 'छावा' टिकट खिड़की पर टिकी हुई है। यह फिल्म 600 करोड़ रुपये काफी करीब पहुंच चुकी है।
सलमान खान की पिछली फिल्म टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग दी थी, जबकि सिकंदर उस स्तर तक भी नहीं पहुंच पाई। ईद जैसे बड़े मौके पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म का यह प्रदर्शन सलमान के फैंस और ट्रेड पंडितों के लिए हैरानी भरा है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कितनी कमाई कर पाती है।
संबंधित वीडियो