बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक कामयाब बिजनेसवुमन हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई के शानदार दादर वेस्ट इलाके में अपना लग्जरी फ्लैट 11.61 करोड़ रुपये में बेच दिया।
Gauri Khan: गौरी खान ने 11.61 करोड़ में बेचा अपना लग्जरी फ्लैट, मुनाफा जानकर रह जाएंगे हैरान
Gauri Khan Sells Luxury Flat: गौरी खान ने अपना लग्जरी फ्लैट 11.61 करोड़ रुपये में बेच दिया है। आइए जानते हैं कि इस फ्लैट से उन्हें कितने करोड़ का मुनाफा हुआ है।
खास बात ये है कि इस डील से उन्हें ढाई साल में तीन करोड़ 10 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी ने ये प्रॉपर्टी मार्च 2025 में बेची। ये फ्लैट मुंबई के दादर वेस्ट में कोहिनूर अल्टिसिमो बिल्डिंग में है, जिसे कोहिनूर सीटीएनएल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है। ये एक तैयार रिहायशी प्रोजेक्ट है, जिसमें 2.5 बीएचके, थ्री बीएचके और 3.5 बीएचके फ्लैट्स उपलब्ध हैं। गौरी का ये फ्लैट 184.42 वर्ग मीटर (1,985 वर्ग फुट) बिल्ट-अप एरिया और 167.55 वर्ग मीटर (1,803.94 वर्ग फुट) कारपेट एरिया का है। इसके साथ दो पार्किंग स्पेस भी हैं।
Thunderbolts: दुनियाभर से पहले भारत में आ रहे ‘थंडरबोल्ट्स’, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
गौरी ने इस फ्लैट को अगस्त 2022 में आठ करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था। ढाई साल में इसकी कीमत 37 फीसदी बढ़ गई और अब ये 11.61 करोड़ रुपये में बिका। इस डील से गौरी की बिजनेस समझ साफ झलकती है।
ये डील तब हुई है जब शाहरुख और गौरी अपने मशहूर बांद्रा वाले घर मन्नत को नया रूप देने में जुटे हैं। खबर है कि मन्नत की मरम्मत और विस्तार का काम चल रहा है, जिसके चलते शाहरुख का परिवार अस्थायी तौर पर पाली हिल के शानदार डुप्लेक्स फ्लैट्स में शिफ्ट हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मन्नत का ये नवीकरण लंबे समय तक चलेगा। गौरी ने नवंबर 2024 में महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से मंजूरी लेकर मन्नत के एनेक्सी में दो अतिरिक्त मंजिलें जोड़ने का प्लान बनाया था। अब ये बदलाव मन्नत को और भव्य बनाने की तैयारी में है।