{"_id":"67ebdb2f9556fa593a0cad98","slug":"sikandar-dull-performance-continues-shows-replaced-by-all-the-best-pandya-l2-empuraan-the-diplomat-2025-04-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sikandar: 'सिकंदर' को लगा एक और झटका, दूसरी फिल्मों से बदले गए शोज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sikandar: 'सिकंदर' को लगा एक और झटका, दूसरी फिल्मों से बदले गए शोज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Tue, 01 Apr 2025 05:59 PM IST
सार
Sikandar Shows Replaced by Other Films: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'सिकंदर' अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर अब तक काफी कम कमाई की है। कई जगहों पर दूसरे फिल्मों से इसके शोज को बदले जाने की खबरें हैं।
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को लेकर जो उम्मीदें थीं वो बॉक्स ऑफिस पर धरी की धरी रह गईं। 30 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का वो प्यार नहीं मिला जैसा सलमान की दूसरी फिल्मों को ईद के मौके पर मिल चुका है। फिल्म के बारे में लोगों की प्रतिक्रिया सकारात्मक नहीं है। दूसरे दिन भले ही फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़त दिखी, लेकिन तीसरे दिन का रुझान बता रहा है कि छुट्टियां खत्म होते ही फिल्म का कलेक्शन और नीचे ही जाएगा। इस वजह से सिनेमाघरों ने 'सिकंदर' के शो कम करने शुरू कर दिए हैं और उसकी जगह पुरानी हिट फिल्मों को फिर से लाया जा रहा है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि कई जगहों पर 'सिकंदर' के शो में दर्शक नहीं पहुंच रहे, जिसके चलते उन्हें रद्द करना पड़ा। हालांकि, ट्रेड सूत्रों के हवाले से बॉलीवुड हंगामा ने अपनी खबर में बताया है कि मुंबई में कोई शो रद्द होने की खबर नहीं मिली है। पहले दो दिन कुछ शो में दर्शक बहुत कम रहे, लेकिन शो रद्द नहीं हुए।
Thunderbolts: दुनियाभर से पहले भारत में आ रहे ‘थंडरबोल्ट्स’, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
सिकंदर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
दूसरी फिल्मों से बदले जा रहे 'सिकंदर' के शोज
वहीं, सूरत में द फ्राइडे सिनेमा मल्टीप्लेक्स चलाने वाले कीर्तिभाई टी वाघासिया ने कहा, "सोमवार को सुबह नौ बजे और 10 बजे के शो के लिए एक भी टिकट नहीं बिका। मुझे उम्मीद थी कि ईद पर फिल्म चलेगी, लेकिन रिलीज के दिन रविवार को ज्यादा टिकट बिके। सोमवार को शायद फिल्म की खराब बातें तेजी से फैल गईं, इसलिए ऐसा हाल हुआ।" कीर्तिभाई ने कहा कि उन्हें 'सिकंदर' के दो रात के शो हटाने पड़े और उनकी जगह गुजराती फिल्में 'ऑल द बेस्ट पांड्या' और उम्बारो लगाईं जो नौ हफ्ते के बाद भी अच्छी चल रही है।
4 of 6
ऑल द बेस्ट पांड्या
- फोटो : एक्स
गुजराती फिल्में कर रहीं अच्छा प्रदर्शन
14 मार्च को रिलीज हुई ऑल द बेस्ट पांड्या गुजरात और मुंबई में अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। मुंबई के इनॉक्स रघुलीला कांदिवली में 1 अप्रैल से 'सिकंदर' के 9:30 बजे के शो हटाकर इस गुजराती फिल्म को जगह दी गई। वहीं, 2 अप्रैल से 5:30 बजे का शो भी हटाकर 'उम्बारो' को लगाया गया जो अपनी नौवीं हफ्ते में भी दर्शक खींच रही है।
विज्ञापन
5 of 6
एल 2 एम्पुरान
- फोटो : इंस्टाग्राम @mohanlal
मोहनलाल की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी
मोहनलाल की मलयालम फिल्म 'एल2: एम्पुरान' भी कई सिनेमाघरों में टिकी हुई है। सिनेमैक्स सीवुड्स और पीवीआर ओरियन मॉल पनवेल में 'सिकंदर' के 9:40 बजे और 5:30 बजे के शो हटाकर इस फिल्म को जगह दी गई। साउथ मुंबई के इनॉक्स नरीमन पॉइंट और मेट्रो इनॉक्स में जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' को 8:00 बजे और 8:30 बजे के शो में लगाया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।