सोमनाथ मंदिर पर विदेशी आक्रांताओं के हमलों की कहानी कहती फिल्म ‘केसरी वीर’ से दिल्ली की आकांक्षा शर्मा बतौर लीड हीरोइन डेब्यू कर रही हैं। सुनील शेट्टी को अभिनय में अपना गुरु मान चुकी आकांक्षा शर्मा से चार बातें...
{"_id":"6825a21e972dc6086e053ac0","slug":"kesari-veer-actress-akanksha-sharma-reveals-personal-experience-of-the-film-with-suniel-shetty-on-the-set-2025-05-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Akanksha Sharma Interview: ट्रेलर देखकर मेरे पापा खुशी से रो पड़े, भाई ने चुपके से बना ली उनकी वीडियो","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Akanksha Sharma Interview: ट्रेलर देखकर मेरे पापा खुशी से रो पड़े, भाई ने चुपके से बना ली उनकी वीडियो
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: अंजू बाजपेई Updated Thu, 15 May 2025 01:44 PM IST
सार
Kesari Veer Actress Akanksha Sharma: फिल्म ‘केसरी वीर’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं आकांक्षा शर्मा ने साझा किया फिल्म को लेकर अपना पर्सनल एक्सपिरियेंस...
विज्ञापन

आकांक्षा शर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Trending Videos

आकांक्षा शर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
किस तरह का अनुभव रहा आपक फिल्म ‘केसरी वीर’ के सेट पर?
मैं तो मानती हूं कि ये महादेव की ही कृपा रही होगी कि मुझे सोमनाथ मंदिर पर बनी फिल्म से बड़े परदे पर शुरुआत करने के लिए चुना गया। मेरी ये पहली फिल्म है और मुझे सबसे अच्छा तब लगा जब फिल्म के सारे कलाकारों ने पहले दिन से ही सेट पर मेरा खास ख्याल रखा।
मैं तो मानती हूं कि ये महादेव की ही कृपा रही होगी कि मुझे सोमनाथ मंदिर पर बनी फिल्म से बड़े परदे पर शुरुआत करने के लिए चुना गया। मेरी ये पहली फिल्म है और मुझे सबसे अच्छा तब लगा जब फिल्म के सारे कलाकारों ने पहले दिन से ही सेट पर मेरा खास ख्याल रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन

आकांक्षा शर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सुनील शेट्टी के साथ काम का अनुभव कैसा रहा?
फिल्म में सुनील शेट्टी मेरे पिता का किरदार निभा रहे हैं। मैं अपनी पहली फिल्म को लेकर कितनी भी नर्वस रही हूं लेकिन जिस दिन मेरी शूटिंग उनके साथ थी, मुझे ऐसा लगा कि मैं तो इन्हें बरसों से जानती हूं। हमारे घर में उनकी फिल्में खूब देखी जाती थीं।
यह भी पढ़ें: Homebound: ईशान-विशाल की दोस्ती को दर्शाता 'होमबाउंड' का पहला पोस्टर, करण जौहर ने शेयर की खास जानकारी
फिल्म में सुनील शेट्टी मेरे पिता का किरदार निभा रहे हैं। मैं अपनी पहली फिल्म को लेकर कितनी भी नर्वस रही हूं लेकिन जिस दिन मेरी शूटिंग उनके साथ थी, मुझे ऐसा लगा कि मैं तो इन्हें बरसों से जानती हूं। हमारे घर में उनकी फिल्में खूब देखी जाती थीं।
यह भी पढ़ें: Homebound: ईशान-विशाल की दोस्ती को दर्शाता 'होमबाउंड' का पहला पोस्टर, करण जौहर ने शेयर की खास जानकारी

आकांक्षा शर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
और, जब पहले दिन उनके साथ कैमरे का सामना किया तब
हां, ये सच है कि जब पहले सीन की शूटिंग शुरू हुई तो मैं अपने संवाद ही भूल गई। लेकिन, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जिन सुनील शेट्टी की फिल्में देखकर हम बड़े हुए, उनके साथ अभिनय करने की बात तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोची थी। लेकिन, उन्होंने उस दिन जो गुरुमंत्र दिए, वे बहुत अनमोल हैं।
यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit: 'मैं हर बार आपको ही चुनूंगा', माधुरी दीक्षित के 58वें जन्मदिन पर पति राम नेने ने किया विश
हां, ये सच है कि जब पहले सीन की शूटिंग शुरू हुई तो मैं अपने संवाद ही भूल गई। लेकिन, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जिन सुनील शेट्टी की फिल्में देखकर हम बड़े हुए, उनके साथ अभिनय करने की बात तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोची थी। लेकिन, उन्होंने उस दिन जो गुरुमंत्र दिए, वे बहुत अनमोल हैं।
यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit: 'मैं हर बार आपको ही चुनूंगा', माधुरी दीक्षित के 58वें जन्मदिन पर पति राम नेने ने किया विश
विज्ञापन

आकांक्षा शर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्मों में आने के लिए घरवालों का कितना साथ मिला है आपको?
जिस दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, उस दिन मेरे पापा बहुत खुश थे। उनकी आंखों से खुशी के आंसू भी रह रहकर आ रहे थे लेकिन वह शायद किसी को ये दिखाना नहीं चाहते थे और किनारे जाकर अपनी आंखें पोछ रहे थे, तभी मेरे भाई ने चुपके से उनका ये वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
यह भी पढ़ें: Ram Pothineni: राम पोथिनेनी के जन्मदिन पर मैत्री मेकर्स ने शेयर किया 'RAPO22' का टाइटिल, दिखाई फिल्म की झलक
जिस दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, उस दिन मेरे पापा बहुत खुश थे। उनकी आंखों से खुशी के आंसू भी रह रहकर आ रहे थे लेकिन वह शायद किसी को ये दिखाना नहीं चाहते थे और किनारे जाकर अपनी आंखें पोछ रहे थे, तभी मेरे भाई ने चुपके से उनका ये वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
यह भी पढ़ें: Ram Pothineni: राम पोथिनेनी के जन्मदिन पर मैत्री मेकर्स ने शेयर किया 'RAPO22' का टाइटिल, दिखाई फिल्म की झलक
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।