EXCLUSIVE: दादा साहब फाल्के के पोते का बड़ा बयान- राजामौली से बात नहीं हुई, आमिर और राजू वाली बायोपिक से खुश
Dadasaheb Phalke Biopic: दादा साहब फाल्के की बायोपिक कौन बना रहा है? आमिर-हिरानी या फिर राजामौली? गुरुवार को सिनेप्रेमियों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही था। अमर उजाला ने इस मामले पर दादा साहब फाल्के के पोते से बातचीत की। जानिए उन्होंने क्या कहा...

विस्तार
गुरुवार को आमिर खान और राजकुमार हिरानी ने दादा साहब फाल्के पर बायोपिक बनाने की अनाउंसमेंट की है। इसी बीच साउथ में भी चर्चा है कि राजामाैली, जूनियर NTR के साथ दादा साहब फाल्के की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। ऐसे में अमर उजाला से दादा साहब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर से खास बातचीत कर उनके दिल की बात जानी।

चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने आमिर और हिरानी के प्रोजेक्ट को लेकर खुशी और राजामौली के अप्रोच न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने फाल्के की पत्नी के रोल के लिए एक एक्ट्रेस का नाम भी सुझाया। पढ़िए उन्होंने क्या कुछ खास कहा...
आमिर-हिरानी की टीम ने भरोसा हासिल करने के लिए मेहनत की
आमिर खान और राजकुमार हिरानी का ये प्रोजेक्ट मेरे लिए भी सरप्राइज था। मुझे अभी-अभी पता चला कि उन्होंने टाई-अप किया है लेकिन उनके असिस्टेंट प्रोड्यूसर हिंदुकुश भारद्वाज, पिछले तीन सालों से मेरे टच में रहे हैं।
राजामौली ने बायोपिक के लिए कभी संपर्क नहीं किया
'मैं राजामौली के प्रोजेक्ट पर भी चर्चा सुन रहा हूं पर उन्होंने कभी इसे लेकर मुझसे संपर्क नहीं किया। किसी ने भी राजामौली की तरफ से मुझसे बात नहीं की।
अगर कोई फाल्के जी पर फिल्म बना रहा है तो कम से कम फैमिली से तो बात करनी चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि फैमिली को दरकिनार कर दिया जाए। फैमिली ही असली जानकार होती है, वही सही कहानियां बता सकती है।
आमिर खान
आमिर बहुत सीरियस हैं, पूरी ईमानदारी से काम करते हैं
अगर आमिर खान यह रोल कर रहे हैं तो मुझे बहुत खुशी है क्योंकि आमिर खान बहुत सीरियस फेलो हैं। वो जिस काम में लगते हैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाते हैं।
उनके साथ राजकुमार हिरानी जैसे डायरेक्टर भी हैं, जिन्होंने पहले भी बेहतरीन काम किया है। तो मुझे पूरा भरोसा है कि ये टीम फाल्के जी की कहानी को सम्मान के साथ दिखाएगी।
ये एक्ट्रेस निभा सकती है फाल्के जी की पत्नी का रोल
फाल्के जी की लाइफ में उनकी पत्नी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस बारे में मैंने भी रिक्वेस्ट की थी कि फिल्म में उनका किरदार भी सही तरीके से दिखाया जाए। जहां तक एक्ट्रेस की बात आती है तो इसके लिए मेरी पहली पसंद विद्या बालन हैं।
उनकी पर्सनैलिटी और एक्सप्रेशन्स इस रोल के साथ न्याय कर सकते हैं। लेकिन ये फैसला फिल्म की टीम का होगा, मैं सिर्फ अपनी राय दे सकता हूं।
विद्या बालन
मराठी फिल्म ने सिर्फ शुरुआती स्ट्रगल दिखाया
मराठी भाषा में फाल्के जी पर जो फिल्म बनी थी, उसमें सिर्फ उनकी जिंदगी के शुरुआती दौर का स्ट्रगल दिखाया गया है। अब यह बायोपिक उनकी फुल लाइफ कवर करेगी - कैसे वो बनारस गए, किन मुश्किलों का सामना किया, फैमिली का क्या रोल था, सब कुछ डिटेल में दिखाया जाएगा।
मैंने भी भरद्वाज और उनकी टीम से यही कहा था कि फाल्के जी की नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर अचीवमेंट्स को सही तरीके से दिखाना जरूरी है।
भारद्वाज की टीम ने हर स्टेज पर मुझसे कंसल्ट किया
ये प्रोजेक्ट करीब तीन-चार साल से उनकी प्लानिंग में था। हिंदुकुश भरद्वाज और उनकी टीम ने मुझसे हर स्टेज पर बात की, जगह-जगह लेकर गए, स्पॉट्स दिखाए। उनका ये एफर्ट बहुत जरूरी था, क्योंकि आजकल लोग फैमिली से पूछना जरूरी नहीं समझते।
लेकिन उन्होंने फैमिली को इनवॉल्व रखा, ये अच्छी बात है। मैंने देखा है कि आमिर खान और राजकुमार हिरानी की टीम ने मेरे परिवार से भरोसा हासिल करने के लिए मेहनत की है। वो लगातार कंसल्ट करते रहे हैं इसलिए मैं कह सकता हूं कि ये प्रोजेक्ट सेफ हाथों में है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.