कन्नड़ एक्टर सुपर स्टार यश आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। यश ने बिना गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम बनाया। लोगों ने उनकी फिल्मों 'केजीएफ: चैप्टर 1' और 'केजीएफ: चैप्टर 2' की ऐतिहासिक सफलता को देखा है, जिन्होंने दुनिया भर में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन बहुत से लोग इन ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए अभिनेता के संघर्ष को नहीं जानते हैं। तो चलिए उनके जन्मदिन के अवसर पर आइए एक नजर डालते हैं उनकी लाइफ के कुछ दिलचस्प फैक्ट्स पर...
Yash: बस ड्राइवर के बेटे हैं करोड़ों कमाने वाले 'रॉकिंग स्टार', जानें नवीन कुमार गौड़ा कैसे बने यश
यश का जन्म 8 जनवरी साल 1986 को कर्णाटक के छोटे से गांव भुवानाहल्ली जिला हासन में हुआ। बता दें कि उनका असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। यश के पिता अरुण कुमार गौड़ा कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट बस सर्विस में बस ड्राइवर रह चुके हैं। यश के पिता को अपना काम पसंद है, इसलिए वह सुपरस्टार के पिता होने के बावजूद अपना काम पूरी शिद्दत से करते हैं।
यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप संग काम नहीं करेंगे अभय और कांतारा स्टार ने की KGF 2 की बुराई, पढ़ें मनोरंजन की खबरें
अभिनेता यश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। फैंस उन्हें प्यार से 'रॉकिंग स्टार' भी कहते हैं। अभिनेता यश ने साल 2008 में 'मोगीना मान्सू' फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए, जिनमें 'राजधानी', 'ड्रामा', 'गुगली', 'राजा हुली', 'मिस्टर ऐंड मिसेज रामाचारी', 'मास्टरपीस' और 'केजीएफ: चैप्टर 1' और 'केजीएफ: चैप्टर 2' फिल्में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: करोड़ों की गाड़ी छोड़ बेटी नितारा के साथ ऑटो से सैर करने निकलीं ट्विंकल, वीडियो हुआ वायरल
यश ने मैसूर में अपना बचपन बिताया और अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद एक्टिंग सीखने के लिए बिनाका ड्रामा ट्रूप ज्वॉइन किया। इसके बाद यश ने कई टीवी सीरियल में काम किया, लेकिन 2008 में उन्हें पहली फिल्म मिली। इस फिल्म में उनकी को-स्टार राधिका पंडित थीं, जो आज उनकी पत्नी हैं। इस कपल के दो बच्चे भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका और यश ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों के आयरा और यथर्व नाम के दो खूबसूरत बच्चे हैं। बता दें कि यश अभी तक 21 फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें अब तक आठ अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: अवॉर्ड शो से पहले सितारों से सजी पार्टी में दिखे राम चरण, एक्टर का लुक हुआ वायरल