{"_id":"5f44e3698ebc3e3cfa61998a","slug":"khaali-peeli-teaser-dislike-users-says-boycott-starkids-ishaan-khatter-and-ananya-panday-film","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Khaali Peeli: 'खाली पीली' पर भी निकला यूजर्स का गुस्सा, टीजर को लाइक से ज्यादा मिल रहे डिसलाइक","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Khaali Peeli: 'खाली पीली' पर भी निकला यूजर्स का गुस्सा, टीजर को लाइक से ज्यादा मिल रहे डिसलाइक
एंटरनेटमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: shrilata biswas
Updated Tue, 25 Aug 2020 03:53 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
ईशान खट्टर, अनन्या पांडे
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से स्टारकिड्स पर यूजर्स का गुस्सा निकल रहा है। सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी है। जिसकी वजह से करण जौहर, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, सोनम कपूर सहित कई अन्य सितारों को ट्रोल किया गया। इस बीच अगर किसी स्टारकिड्स की फिल्म का टीजर या ट्रेलर सामने आ रहा है तो उसे निगेटिव प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसा ही कुछ हुआ फिल्म 'खाली पीली' के टीजर के साथ भी।
Trending Videos
2 of 5
खाली पीली
- फोटो : सोशल मीडिया
सोमवार को खाली पीली का टीजर रिलीज किया गया। इसमें अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की मुख्य भूमिका है। टीजर के रिलीज होते ही इसे लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिल रहे हैं। यूजर्स स्टारकिड्स की फिल्मों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
खाली पीली
- फोटो : यूट्यूब
खबर के लिखे जाने तक खाली पीली के टीजर को 80 हजार लाइक्स मिले थे जबकि आठ लाख से ज्यादा डिसलाइक्स मिल चुके थे। लाइक्स की अपेक्षा डिसलाइक्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फिल्म की बात करें तो 'खाली पीली' मूल रूप से साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की 'टैक्सी ड्राइवर' से प्रेरित है। यह फिल्म साउथ की बड़ी हिट साबित हुई थी।
4 of 5
Ishaan Khatter
- फोटो : Social Media
ईशान खट्टर के करियर की बात करें तो साल 2005 में बतौर बाल कलाकार पहली फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' की थी। इसमें उनके भाई शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे। ईशान ने 2017 में लीड अभिनेता के रूप में माजिद मजीदी की फिल्म 'बियांड द क्लाउड' से डेब्यू किया। इसके अलावा उन्होंने जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'धड़क' की।
विज्ञापन
5 of 5
अनन्या पांडे
- फोटो : सोशल मीडिया
वहीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने 2019 में करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। साल 2019 में ही अनन्या की एक और फिल्म 'पति पत्नी और वो' रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।