देसी क्वीन के नाम से मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी इन दिनों कानूनी पंचड़े में फंसी हुई हैं। साल 2018 में दर्ज हुए एक मामले में सोमवार को लखनऊ कोर्ट में पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लिया था हांलांकि कुछ ही देर बाद वारंट वापसी का आदेश जारी हो गया और सपना को हिरासत से मुक्त कर दिया गया। सपना चौधरी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। ऐसा पहली बार नहीं है कि सपना किसी विवाद में फंसी हो। इससे पहले भी वह वह कई बार विवादों में आ चुकी हैं और इसी के चलते एक बार उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसके चलते उनके जेल जाने की नौबत आ गई थी।
{"_id":"632848e25de97e61277e11af","slug":"know-about-hariyanvi-dancer-desi-queen-sapna-chaudhary-controversies","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sapna Chaudhary: पहले भी कई विवादों में घिर चुकी हैं सपना चौधरी, एक बार आ गई थी जेल जाने की नौबत","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sapna Chaudhary: पहले भी कई विवादों में घिर चुकी हैं सपना चौधरी, एक बार आ गई थी जेल जाने की नौबत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Mon, 19 Sep 2022 04:45 PM IST
विज्ञापन

सपना चौधरी
- फोटो : Instagram @itssapnachoudhary

Trending Videos

सपना चौधरी
- फोटो : सोशल मीडिया
गाने पर लगा कॉपी करने का आरोप
सपना चौधरी पर ‘वीरे की वेडिंग’ में ‘हट जा ताऊ’ गाना फिल्माया गया था। इस गाने को लेकर भी खूब विवाद हुआ था। दरअसल, हरियाणवी गायक विकास कुमार ने इस गाने को लेकर कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज करवाया था। सिंगर विकास ने सपना चौधरी समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को 7 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा।
सपना चौधरी पर ‘वीरे की वेडिंग’ में ‘हट जा ताऊ’ गाना फिल्माया गया था। इस गाने को लेकर भी खूब विवाद हुआ था। दरअसल, हरियाणवी गायक विकास कुमार ने इस गाने को लेकर कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज करवाया था। सिंगर विकास ने सपना चौधरी समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को 7 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन

सपना चौधरी
- फोटो : amar ujala
दर्ज हो गई थी शिकायत
सपना चौधरी एक डांसर होने के साथ ही सिंगर भी हैं और अक्सर वह स्टेज शोज के दौरान गाती हुई भी नजर आती हैं। वह अपनी एक रागिनी के कारण भी एक बार विवादों में फंस गई थीं। सपना ने साल 2016 में गुड़गांव के चक्करपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में रागिनी 'बिगड़ग्या' गाईं थीं। इस रागिनी कथित तौर पर कुछ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया था। इसके बाद सपना द्वारा गई गई इस रागिनी के बोलों पर आपत्ति जताते हुए हिसार में बहुजन आजाद मोर्चा ने सपना चौधरी के खिलाफ गुड़गांव में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सपना चौधरी को लेकर भद्दे कमेंट्स किए गए थे और इस बात से आहत होकर सपना चौधरी ने खुदखुशी तक की कोशिश की थी।
सपना चौधरी एक डांसर होने के साथ ही सिंगर भी हैं और अक्सर वह स्टेज शोज के दौरान गाती हुई भी नजर आती हैं। वह अपनी एक रागिनी के कारण भी एक बार विवादों में फंस गई थीं। सपना ने साल 2016 में गुड़गांव के चक्करपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में रागिनी 'बिगड़ग्या' गाईं थीं। इस रागिनी कथित तौर पर कुछ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया था। इसके बाद सपना द्वारा गई गई इस रागिनी के बोलों पर आपत्ति जताते हुए हिसार में बहुजन आजाद मोर्चा ने सपना चौधरी के खिलाफ गुड़गांव में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सपना चौधरी को लेकर भद्दे कमेंट्स किए गए थे और इस बात से आहत होकर सपना चौधरी ने खुदखुशी तक की कोशिश की थी।

सपना चौधरी
- फोटो : सोशल मीडिया
बिग बॉस के घर में अर्शी खान से लड़ाई
सपना चौधरी ने बिग बॉस के घर में अपने बेबाक बोलों के चलते जमकर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया था लेकिन वह अर्शी से लड़ाई के लेकर भी काफी विवाद में आ गई थीं। दरअसल, सपना ने प्रियांक शर्मा के कहने पर अर्शी खान के ‘गोआ पुणे’ स्कैंडल के बारे में कुछ बोल दिया, जिसके बाद दोनों में झगड़ा काफी बढ़ गया था। यहां तक कि इसे लेकर अर्शी के प्रचारक ने सपना पर एफआईआर भी दर्ज करवा दी थी। बिग बॉस के ही घर में एक बार सपना चौधरी इतना भड़क गई थीं कि उन्होंने अर्शी और आकाश पर अपनी चप्पल खोलकर अटैक भी कर दिया था।
सपना चौधरी ने बिग बॉस के घर में अपने बेबाक बोलों के चलते जमकर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया था लेकिन वह अर्शी से लड़ाई के लेकर भी काफी विवाद में आ गई थीं। दरअसल, सपना ने प्रियांक शर्मा के कहने पर अर्शी खान के ‘गोआ पुणे’ स्कैंडल के बारे में कुछ बोल दिया, जिसके बाद दोनों में झगड़ा काफी बढ़ गया था। यहां तक कि इसे लेकर अर्शी के प्रचारक ने सपना पर एफआईआर भी दर्ज करवा दी थी। बिग बॉस के ही घर में एक बार सपना चौधरी इतना भड़क गई थीं कि उन्होंने अर्शी और आकाश पर अपनी चप्पल खोलकर अटैक भी कर दिया था।
विज्ञापन

सपना चौधरी
- फोटो : सोशल मीडिया
होटल की वायरल तस्वीरों की वजह से हुआ विवाद
जून 2017 में सपना चौधरी उस समय विवादों में आ गई थीं जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में सपना चौधरी को एक होटल के कमरे में बैठा हुआ देखा गया था और इन तस्वीरों में उनके सामने भी पुलिस खड़ी दिखाई दे रही थी। जिसे देखकर कयास लगाए गए कि पुलिस ने उन्हें किसी मामले में पकड़ा है। उस समय ऐसी खबरें आई कि पुलिस रेड में सपना चौधरी को पकड़ा गया है। हालांकि लेकिन जल्द ही इन तस्वीरों की सच्चाई सामने आ गई थी और पता चला था कि ये तस्वीरें हरियाणा में सपना चौधरी के एक शो की है।
जून 2017 में सपना चौधरी उस समय विवादों में आ गई थीं जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में सपना चौधरी को एक होटल के कमरे में बैठा हुआ देखा गया था और इन तस्वीरों में उनके सामने भी पुलिस खड़ी दिखाई दे रही थी। जिसे देखकर कयास लगाए गए कि पुलिस ने उन्हें किसी मामले में पकड़ा है। उस समय ऐसी खबरें आई कि पुलिस रेड में सपना चौधरी को पकड़ा गया है। हालांकि लेकिन जल्द ही इन तस्वीरों की सच्चाई सामने आ गई थी और पता चला था कि ये तस्वीरें हरियाणा में सपना चौधरी के एक शो की है।