करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण 7' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। यह शो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा है। मसालेदार गपशप, दिलचस्प खुलासों की वजह से दर्शकों की दिलचस्पी इस शो में लगातार बनी हुई है। अब तक कई फिल्मी सितारे इस शो में नजर आ चुके हैं। वहीं, अब चर्चा है कि करण के इस शो में आमिर खान और करीना कपूर भी जल्द नजर आ सकती हैं।
Koffee With Karan 7: करण के शो में जल्द नजर आएंगे आमिर-करीना, एक्ट्रेस की इस फोटो में छुपा है हिंट!
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी आमिर और करीना अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का प्रमोशन करने के लिए इस शो में शिरकत कर सकते हैं। वहीं अब करीना कपूर के एक पोस्ट ने इन खबरों को एक बार फिर से हवा दे दी है। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसकी वजह से उनके फैंस कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही वह आमिर के साथ शो का हिस्सा बन सकती हैं। करीना ने ब्लैक आउटफिट में अपनी एक फोटो साझा करते हुए लिखा, 'मुझे काली कॉफी पसंद है।' इस कैप्शन में ध्यान देने वाली बात यह है कि करीना ने इसमें कॉफी की स्पेलिंग 'के' से लिखी है। दिलचस्प बात यह है कि करण के शो में भी कॉफी को 'के' से ही लिखा जाता है।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस शो में करण आमिर से कथित तौर पर उनके निजी जीवन के बारे में सवाल करते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह उनकी पूर्व पत्नियों किरण और रीना से जुड़े भी सवाल पूछते दिखेंगे। बता दें कि आमिर इस शो में पहले भी नजर आ चुके हैं। इससे पहले वह फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ शो में दिख चुके हैं। वहीं, करीना कपूर की बात करें तो वह अब तक इस शो के सभी सीजन में अपनी उपस्थिती दर्ज करा चुकी हैं।
गौरतलब है कि आमिर खान लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इससे पहले वह आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।