हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मौजूदा समय में भारी भरकम बजट वाली फिल्में बनने लगी हैं। हालांकि, समय-समय पर कुछ ऐसी भी फिल्म में बनती हैं, जिनकी लागत कम होती, लेकिन कंटेंट के दम पर यह फिल्में लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब रहती हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम बजट में बनने के बाद बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करने में सफल रहीं।
Low Budget Movies: कम लागत से बनी इन फिल्मों ने की बंपर कमाई, सूची के दो नाम कर देंगे हैरान
विद्या बालन की शानदार फिल्मों में कहानी का नाम भी जरूर शामिल किया जाता है। यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने में कामयाब रही थी। आठ करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 51.55 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी।
स्त्री राजकुमार राव की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इस फिल्म की कहानी और कलाकारों का प्रदर्शन लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। वहीं, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 129.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो का नाम भी शामिल है। साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। देर से गर्भधारण करने के मुद्दे पर बनी इस फिल्म को 29 करोड़ के बजट में बनाया गया था। वहीं, टिकट खिड़की पर इसने 137.61 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
आलिया भट्ट अभिनीत 'राजी भारत-पाक युद्ध के दौरान एक युवा जासूस की दिलचस्प कहानी है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये था। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर इसने 123.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।