मनोज बाजपेयी अपनी शानदार अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करते हैं। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक यादगार किरदार निभाए हैं। इन्हीं में से एक फिल्म शूल का समर प्रताप सिंह का किरदार भी है। इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। फिल्म ने आज अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। अभिनेता मंगलवार (5 नवंबर) को अपनी इस फिल्म की सिल्वर जुबली का जश्न सोशल मीडिया पर मनाते नजर आए।
Shool: शूल की 25वीं सालगिरह का मनोज बाजपेयी ने खास अंदाज में मनाया जश्न, फिल्म की टीम की तारीफों के बांधे पुल
मनोज बाजपेयी हाल ही में फिल्म शूल की 25 सालगिरह का जश्न मनाते नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी। इसका निर्देशन ईश्वर निवास ने किया था।
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिनेता ने कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "शूल के 25 साल, एक ऐसी फिल्म जो शुद्ध जुनून, धैर्य और अटूट विश्वास से शुरू हुई। दूरदर्शी राम गोपाल वर्मा के साथ काम करना किसी प्रेरणा से कम नहीं थी। इस कहानी को अपने कंधों पर ले जाने के लिए उनका मुझ पर विश्वास ही मेरे लिए सब कुछ था, खासकर ऐसे समय में जब बहुत कम लोग यह जोखिम उठाते थे। मुझ पर भरोसा करने, हमारा मार्गदर्शन करने और एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद, जो पीढ़ियों तक गूंजती रहेगी।"
उन्होंने आगे लिखा, "हमारे समर्पित निर्देशक ई निवास को दिल से धन्यवाद, जिन्होंने हर दृश्य में तीव्रता लाई।" इस पोस्ट में उन्होंने अनुराग कश्यप को उनके शानदार लेखने के लिए भी धन्यवाद दिया। मनोज बाजपेयी ने आगे लिखा, "मेरे शानदार सह-कलाकारों, रवीना टंडन, सयाजी शिंदे, शिल्पा शेट्टी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विनीत, वीरेंद्र सक्सेना, यशपाल शर्मा और राजपाल यादव समेत पूरी स्टारकास्ट की ऊर्जा और प्रतिभा ने फिल्म को अविस्मरणीय बना दिया। आप सभी के बिना शूल वैसा नहीं बन सकती थी।"
इस पोस्ट में उन्होंने आगे फिल्म के संगीतकारों का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "शंकर एहसान लॉय को उनके अविस्मरणीय संगीत के लिए और मेरे दोस्त सैंडी चाउ को उनके बैकग्राउंड स्कोर के लिए विशेष धन्यवाद, जिसने हर दृश्य में जान डाल दी। आगे उन्होंने शूल को एक कल्ट क्लासिक बनाने के लिए सभी दर्शकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह फिल्म जितनी हमारी है उतनी ही आप सभी की है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी को आखिरी बार 2024 में रिलीज फिल्म भैया जी में देखा गया था। इस फिल्म में वह गैंगस्टर की भूमिका में थे। फिल्म में उनकी अदाकारी लोगों को पसंद आई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छा कारोबार नहीं कर सकी थी।
Bollywood Stars OTT Debut: ये बॉलीवुड स्टार्स 2024 में कर चुके हैं ओटीटी डेब्यू, सिटाडेल हनी बनी से वरुण धवन..