बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी की खबरों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। दावा है कि दोनों इसी महीने 14 से 17 अप्रैल के बीच सात फेरे ले सकते हैं। इतना ही नहीं, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के फंक्शन से जुड़ी जानकारी भी सामने आने लगी है। इन सब खबरों के बीच अब रणबीर कपूर की मां और अभिनेत्री नीतू कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पैपराजी अभिनेत्री से आलिया और रणबीर की शादी से जुड़े सवाल कर रहे हैं तो नीतू कपूर ने जवाब में कहा है कि दोनों की शादी हो गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
Alia-Ranbir Wedding: आलिया और रणबीर की शादी के सवाल पर बोलीं नीतू कपूर, ‘हो गई’, देखें ये मजेदार वीडियो
नीतू कपूर ने इस वीडियो में पैपराजी के किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया है। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब अभिनेत्री अपने बेटे रणबीर की शादी पर ऐसे गोल-मोल जवाब देती हुई दिखाई दे रही हैं। इससे पहले भी जब-जब नीतू कपूर से आलिया और रणबीर की शादी के बारे में पूछा गया है तब अभिनेत्री ने इस पर टेड़ा-मेड़ा जवाब देकर बात को टालने की कोशिश की है। बीते दिनों भी नीतू पूर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अभिनेत्री से जब रणबीर और आलिया की शादी की तारीख पूछी गई। तब नीतू कपूर ने कोई जवाब नही दिया था लेकिन आसमान की ओर दोनों हाथ करते हुए ये इशारा कर दिया, 'भगवान जाने।'
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साल 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के इस रिश्ते की शुरुआत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर हुई, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी में एक साथ ग्रैंड एंट्री करके किया था। इसके अलावा अभिनेता रणबीर कपूर ने भी एक इंटरव्यू में स्वीकारा था कि वे दोनों डेटिंग कर रहे हैं। वहीं, अब रणबीर और आलिया की शादी की तैयारियां जोर- शोर से चल रही हैं। शादी के लिए वेडिंग प्लानर से लेकर केटरर्स तक बुक किए जा चुके हैं। ऐसे में अब फैंस को भी शादी के दिन का इंतजार है।