सब्सक्राइब करें

Alia-Ranbir Wedding: आलिया और रणबीर की शादी के सवाल पर बोलीं नीतू कपूर, ‘हो गई’, देखें ये मजेदार वीडियो

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Sat, 09 Apr 2022 01:09 PM IST
विज्ञापन
Neetu Kapoor reaction on alia bhatt and ranbir kapoor wedding date and venue said bhagwan jane
रणबीर-आलिया की शादी पर नीतू कपूर की प्रतिक्रिया - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी की खबरों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। दावा है कि दोनों इसी महीने 14 से 17 अप्रैल के बीच सात फेरे ले सकते हैं। इतना ही नहीं, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के फंक्शन से जुड़ी जानकारी भी सामने आने लगी है। इन सब खबरों के बीच अब रणबीर कपूर की मां और अभिनेत्री नीतू कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पैपराजी अभिनेत्री से आलिया और रणबीर की शादी से जुड़े सवाल कर रहे हैं तो नीतू कपूर ने जवाब में कहा है कि दोनों की शादी हो गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।  

Trending Videos
Neetu Kapoor reaction on alia bhatt and ranbir kapoor wedding date and venue said bhagwan jane
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर - फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, शुक्रवार को नीतू कपूर अपने अपकमिंग शो 'डांस दीवाने जूनियर' का प्रमोशन करने पहुंचीं। इस दौरान नीतू कपूर को देखते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया, जिसके वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी अभिनेत्री से रणबीर और आलिया की शादी के बारे में पूछ रहे हैं। पैपराजी कहते हैं, 'तारीख तो बता दीजिए नीतू जी शादी की।' इस पर अभिनेत्री कहती हैं, 'किसकी।' इस पर पैपराजी कहते हैं, 'आरके सर की।'
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

विज्ञापन
विज्ञापन
Neetu Kapoor reaction on alia bhatt and ranbir kapoor wedding date and venue said bhagwan jane
रणबीर कपूर-नीतू कपूर - फोटो : सोशल मीडिया
पैपराजी की इस बात का सीधा जवाब ना देते हुए नीतू कपूर कहती हैं, 'तारीख है कुछ? भगवान जाने।' नीतू कपूर के जवाब सुनकर एक पैपराजी ये भी पूछता है, 'कोई 14 अप्रैल बोल रहा है कोई 15 अप्रैल। आप ही बता दो।' इस पर नीतू ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं तो बोल रही हूं की हो गई।' नीतू कपूर की इस बात पर पैपराजी हैरान रह जाते हैं। हालांकि, इस वीडियो में नीतू कपूर के एक्सप्रेशन काफी हैरानी वाले हैं, जो काफी मजेदार है।    
Neetu Kapoor reaction on alia bhatt and ranbir kapoor wedding date and venue said bhagwan jane
द कश्मीर फाइल्स, नीतू कपूर - फोटो : सोशल मीडिया

नीतू कपूर ने इस वीडियो में पैपराजी के किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया है। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब अभिनेत्री अपने बेटे रणबीर की शादी पर ऐसे गोल-मोल जवाब देती हुई दिखाई दे रही हैं। इससे पहले भी जब-जब नीतू कपूर से आलिया और रणबीर की शादी के बारे में पूछा गया है तब अभिनेत्री ने इस पर टेड़ा-मेड़ा जवाब देकर बात को टालने की कोशिश की है। बीते दिनों भी नीतू पूर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अभिनेत्री से जब रणबीर और आलिया की शादी की तारीख पूछी गई। तब नीतू कपूर ने कोई जवाब नही दिया था लेकिन आसमान की ओर दोनों हाथ करते हुए ये इशारा कर दिया, 'भगवान जाने।'
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

विज्ञापन
Neetu Kapoor reaction on alia bhatt and ranbir kapoor wedding date and venue said bhagwan jane
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर - फोटो : सोशल मीडिया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साल 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के इस रिश्ते की शुरुआत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर हुई, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी में एक साथ ग्रैंड एंट्री करके किया था। इसके अलावा अभिनेता रणबीर कपूर ने भी एक इंटरव्यू में स्वीकारा था कि वे दोनों डेटिंग कर रहे हैं। वहीं, अब रणबीर और आलिया की शादी की तैयारियां जोर- शोर से चल रही हैं। शादी के लिए वेडिंग प्लानर से लेकर केटरर्स तक बुक किए जा चुके हैं। ऐसे में अब फैंस को भी शादी के दिन का इंतजार है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed