{"_id":"62512869c6e06b32301a7691","slug":"ram-gopal-varma-says-the-kashmir-files-is-a-game-changer-not-the-rrr","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ram Gopal Varma: रामगोपाल वर्मा ने 'द कश्मीर फाइल्स' को बताया गेमचेंजर, आरआरआर के लिए कही ये बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ram Gopal Varma: रामगोपाल वर्मा ने 'द कश्मीर फाइल्स' को बताया गेमचेंजर, आरआरआर के लिए कही ये बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Sat, 09 Apr 2022 12:09 PM IST
सार
बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई निर्देशक एसएस राजामौली की आरआरआर और विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स जमकर कमाई कर रही है।
विज्ञापन
1 of 5
राम गोपाल वर्मा
- फोटो : social media
Link Copied
बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई निर्देशक एसएस राजामौली की 'आरआरआर' और विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' जमकर कमाई कर रही है। अपनी रिलीज के बाद से ही यह फिल्म दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। फिल्म पर सभी लोग अपनी अलग- अलग प्रतिक्रिया दे हैं। इसी बीच अब मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने इन दोनों फिल्मों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Trending Videos
2 of 5
राम गोपाल वर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
हाल ही में एक वेबसाइट के साथ हुई बातचीत के दौरान प्रख्यात फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने आरआरआर को नहीं बल्कि द कश्मीर फाइल्स गेमचेंजर बताया। अपनी बात को विस्तार में समझाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि द कश्मीर फाइल्स बहुत सारे फिल्म निर्माताओं को कम बजट में विभिन्न विषयों पर फिल्में बनाने के लिए प्रेरित कर सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
फिल्म-आरआरआर
- फोटो : सोशल मीडिया
इस दौरान आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स की शानदार सफलता पर बात करते हुए राम गोपाल ने कहा कि " मुझे नहीं लगता कि आरआरआर कोई बदलाव ला सकती है। यह एक ऐसी फिल्म है जो बड़े पैमाने पर बनाई गई है। आरआरआर एक ऐसी फिल्म है, जो चार या पांच साल में एक बार आती है। इस तरह की फिल्म बनाने के लिए एक अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले निर्देशक की जरूरत है जैसे कि राजामौली।"
4 of 5
द कश्मीर फाइल्स
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
उन्होंने आगे कहा कि, "वहीं, अगर आप द कश्मीर फाइल्स पर विचार करते हैं, तो यह सच में एक गेमचेंजर है। यह फिल्म निर्माताओं को एक आत्मविश्वास देता है। यानी अगर आप 10 करोड़ के बजट से कोई फिल्म बनाते हैं तो यह बदले में आपको 250 करोड़ कमाकर देगी। द कश्मीर फाइल्स ने यही किया है। आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स अच्छी कमाई कर रही हैं। लेकिन, द कश्मीर फाइल्स बनाना आसान है, आरआरआर नहीं। हर किसी के पास बजट के रूप में 500 करोड़ रुपये नहीं होते, लेकिन निर्माताओं के पास बजट के रूप में 10 करोड़ रुपये जरूर होंगे।"
विज्ञापन
5 of 5
द कश्मीर फाइल्स और आरआरआर
- फोटो : सोशल मीडिया
वहीं दोनों फिल्मों की बात करें तो एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर 25 मार्च को रिलीज की गई थी। राम चरण और जूनियर एनटीआर द्वारा अभिनीत यह फिल्म तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीमा के जीवन पर आधारित है। जबकि, विवेक अग्निहोत्री द्वारा निदर्शित फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म में 1990 के दौरान कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।